G-20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप से मिलेंगे पीएम मोदी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
G-20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप से मिलेंगे पीएम मोदी

लखनऊ। जापान के ओसाका में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में भारत और अमेरिका के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर बात भी होगी। जी-20 सम्मेलन में विश्व की शीर्ष 20 अर्थव्यवस्था के नेताओं के साथ द्विपक्षीय और विश्व स्तर के मुद्दों पर चर्चा होगी।

व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि हम विभिन्न देशों के नेताओं के साथ मुलाकात कर अमेरिका के बेहतरी में कुछ अच्छे फैसले लेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अमेरिका का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बहुत जल्द कुछ भी ऐसा नहीं होने वाला है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा चीनी और रूसी समकक्षों शी जिनफिंग और व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस ने कहा है कि ट्रंप और मोदी के बीच 28 जून को द्विपक्षीय बैठक होगी। पीएम मोदी इस दिन जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से भी मिलेंगे।

ट्रंप ने आगाह किया है कि वह चीन पर नया व्यापार शुल्क लगा सकता है। उन्होंने घोषणा की कि चीन के साथ व्यापार युद्ध को लेकर उनका रुख सख्त ही रहने वाला है और शनिवार को राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मुलाकात के दौरान भी इसमें कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

मोदी को चुनाव में मिली हालिया जीत के बाद ट्रंप के साथ यह उनकी पहली मुलाकात होगी। इससे ठीक पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान वह मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मिले थे।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.