Gaon Connection Logo

कोल्ड स्टोरेज मालिक ने किसान के हड़पे 70 लाख रुपए के आलू, मालिक सहित 11 लोगो पर एफआईआर दर्ज

#potato farmers

आगरा। कोल्ड स्टोरेज मालिक और उसके मैनेजर ने मिलकर एक किसान के 70 लाख रुपये की कीमत के आलू हड़प लिए हैं। पीड़ित किसान रवि परिहार की तहरीर पर कोल्ड स्टोरेज के मालिक सहित 11 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज को सील कर दिया है।

थाना शमशाबाद इलाके के बांगुरी निवासी किसान रवि परिहार ने बताया कि मैंने अपना 4427 पैकेट आलू चितौरा स्थित मां अंबे गौरी शीतग्रह प्रा0 लि0 रखा था। जब अप्रैल में आलू की खपत बढ़ी तो मैं निकालने के लिए कोल्ड स्टोरेज पहुँचा तो वहां आलू निकालने में आना कानी की गयी। कोल स्टोरेज के मालिक और मैनेजर ने मिलकर आलू को कोल्ड स्टोरेज से निकालकर बाजार में बिक्री कर दिया था।

पीड़ित किसान ने जब इसकी शिकायत जिलाधिकारी आगरा से की तो जिलाधिकारी प्रभु एस सिंह ने मामले की गहनता से जांच कराई। जांच में कोल्ड स्टोरेज से आलू गायब मिला ,जिस पर जिलाधिकारी ने कोल्ड स्टोरेज के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और कोल्ड स्टोरेज का लाइसेंस निरस्तीकरण के आदेश दिए। 17 सितंबर को पीड़ित किसान रवि परिहार की तहरीर पर कोल्ड स्टोरेज के मालिक भगवान सिंह,लाखन सिंह,मैनेजर दिनेश सिंह सहित 11 लोगो के खिलाफ शमशाबाद थाने में धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गयी।

एसडीएम फतेहाबाद अमित काले ने कोल्ड स्टोर को सील कर दिया है। वहीं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है आगे की विधिक कार्रवाही की जा रही है।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...