कोरोना से उठे रोजगार संकट के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने निर्माण और दिहाड़ी मजदूरों को प्रतिमाह एक हजार रूपये देने का ऐलान किया था। इसकी पहली किश्त योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह जारी की। सरकार ने इसे “श्रमिक भरण पोषण योजना” का नाम दिया है।
यूपी के लगभग 20 लाख निर्माण मजदूरों को ऑनलाइन किश्त ट्रॉन्सफर करते हुए उन्होंने कहा कि “जल्द ही ऐसे मजदूरों, रेहड़ी पटरी वालों के खाते में भी आर्थिक सहयोग जाएगा, जिनका पंजीकरण यूपी के श्रम विभाग में नहीं है। हमने इसके लिए जिलाधिकारियों को अधिकृत किया है। जो लोग इस सुविधा से वंचित रह गए हैं, किसी योजना से आच्छादित नहीं हैं, कमाने का जरिया नहीं है और आय के स्रोत बंद हो चुके हैं, उन्हें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित कर जनपद स्तर पर 1000 की व्यवस्था की जाए। इसके लिए स्थानीय स्तर पर निकाय नगर पालिका और ग्राम पंचायत सूची तैयार करने में लगे हुए हैं।”
कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के चलते बंद व्यावसायिक व आर्थिक गतिविधियों के परिप्रेक्ष्य में दैनिक रूप से कार्य करके परिवार का जीवनयापन करने वाले बहन-भाइयों के सहायतार्थ बैंक खाते में धनराशि हस्तांतरित करते CM श्री @myogiadityanath जी #नर_सेवा_नारायण_सेवा https://t.co/2NbqMRFCBo
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 24, 2020
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कार्य भी अगले 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा, इनका डेटाबेस लगभग तैयार हो चुका है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बीपीएल धारकों, निराश्रित वृद्धा अवस्था पेंशन धारकों, दिव्यांगजन पेंशन धारकों, निर्माण श्रमिकों और प्रतिदिन कमाने वाले श्रमिकों को प्रदेश सरकार नि:शुल्क राशन उपलब्ध करा रही है। इसके तहत 20 किलो गेंहू और 15 किलो चावल प्रदेश के 1.65 करोड़ जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
हमने जिलाधिकारियों को अधिकृत किया है कि जो लोग इस सुविधा से वंचित रह गए हैं, किसी योजना से आच्छादित नहीं हैं, कमाने का जरिया नहीं है व आय के स्रोत बंद हो चुके हैं, उन्हें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित कर, जनपद स्तर पर ₹1000 की व्यवस्था की जाए: CM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 24, 2020
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने 22 मार्च को मजदूरों के लिए इस संकट के समय 1000 रूपये मासिक सहयोग देने का ऐलान किया था। तब उन्होंने यह भी कहा था कि गरीब लोगों पर आर्थिक बोझ ना पड़े इसलिए मनरेगा मजदूरों की बकाया राशि का तत्काल भुगतान प्रदेश सरकार करेगी। इसके अलावा वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन जैसी तमाम योजनाओं का फायदा उठाने वाले पेंशन धारकों को भी अप्रैल और मई माह के पेंशन को एडवांस में अप्रैल महीने में ही दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कोरोना प्रभावः 35 लाख मजदूरों को योगी सरकार देगी एक-एक हजार रूपये, 1.65 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन
कोरोना का साया : योगी सरकार के फैसले से मजदूर उत्साहित, मजदूर संगठन बोले, और राज्य भी उठाएं ऐसे कदम