– विशाल पालीवाल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) देश के 135 शहरों में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करवाने जा रही है। पिछले साल 5 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा कोविड़ के मद्देनजर टाल दी गई थी। इसके बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 4 दिसंबर 2020 को परीक्षा की नई तिथि 31 जनवरी को घोषित की थी।
देश में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षक बनने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थी केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा निकाले जाने वाले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षकों के पद के लिए आवेदन करने योग्य माने जाते हैं। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 1 से 8 तक शिक्षक बनने हेतु केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना न्यूनतम अहर्ता घोषित की गई है, ताकि प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की गुणवत्ता सुधारी जा सके।
जानिये कहाँ से कर सकते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 13 जनवरी को प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की वेबसाइट पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अपने पास पहले से एप्लिकेशन नम्बर लिख कर रखें। वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लिकेशन नम्बर व जन्मतिथि की जानकारी भरकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं-
https://examinationservices.nic.in/examsys/DownloadAdmitCard/AuthCandCTET.aspx
अगर किसी अपरिहार्य स्थिति में आप अपना एप्लिकेशन नम्बर भूल गए हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ऐसे अभ्यर्थियों की समस्या दूर करने के लिए विकल्प दिया है। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके माँगी गई सूचनाओं को भर कर अपना एप्लिकेशन नम्बर जान सकते हैं-
https://examinationservices.nic.in/examsys/ForgotPassword/PwdResetOptno.aspx
जानिए किन बातों का सेंटर जाने से पहले रखना है ख्याल?
सीटेट के डायरेक्टर अनुराग त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में उन्होंने कोविड़ की परिस्थितियों में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा के दौरान कुछ सावधानियाँ बरतने की अपील की हैं। इसके अलावा कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जो इस प्रकार हैं-
1) – अभ्यर्थी को एक पारदर्शी बोतल में सेनेटाइजर (50 मिली०) लाना अनिवार्य होगा।
2) प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है तथा प्रवेश पत्र के साथ जारी किया गया सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म भर कर लाना अनिवार्य है।
3) अपने साथ कोई एक फोटो पहचान पत्र ( पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड) लाना अनिवार्य है।
4) परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आयोजित होने से 120 मिनट पहले पहुँचाना अनिवार्य है।
5) मास्क का उपयोग करना अनिवार्य है।
6) परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थी अपने सँग पारदर्शी बोतल में पीने का पानी ले जा सकता है।
7) ओएमआर भरने के लिए सिर्फ काले या नीले रंग की अच्छी गुणवत्ता की बाल पेन का उपयोग करना है।
8) सामाजिक दूरी का पालन करना है।
ये भी पढ़ें- महिलाओं की सामाजिक आजादी के लिए एक स्वतंत्रता सेनानी ने गांव में खोला था कन्या गुरुकुल
इस जीआरपी सिपाही के मुहिम से अब भिक्षा मांगने वाले हाथों में कलम हैं