लोकसभा में उठी सोशल मीडिया पर नियंत्रण की मांग

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लोकसभा में उठी सोशल मीडिया पर नियंत्रण की मांग

लखनऊ। बजट सत्र के दौरान लोकसभा में सोशल मीडिया पर नियंत्रण की मांग उठी। झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने बुधवार को यह मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर खबरों के नियंत्रण के लिए सरकार को कानून बनाना चाहिए।

शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए उन्होंने कहा, "इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया पर तो नियंत्रण की बात होती है लेकिन सोशल मीडिया पर खबरों के नियमन के लिए कोई प्रावधान नहीं है। फेसबुक और गूगल आदि पर रोज नS पत्रकार पैदा हो रहे हैं। ये लोग संसद सदस्यों समेत अन्य लोगों की निजता का उल्लंघन करते हैं। इसलिए सरकार को इन पर नियंत्रण के लिए कानून बनाना चाहिए।"

शून्यकाल में ही तेलुगूदेसम पार्टी के जयदेव गल्ला ने टिक टॉक जैसे एप्प के माध्यम से हो रहे दुष्प्रचार का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि हाल ही में लोकसभा चुनाव में भी टिक टॉक का इस्तेमाल राजनीतिक दलों के प्रचार के लिए किया गया। गल्ला ने मांग की कि सरकार को टिक टॉक और ऐसे अन्य एप्प पर कार्रवाई करनी चाहिए।



  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.