आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में जहरीली गैस लीक होने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। यह हादसा विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी में बुद्धवार-गुरूवार की मध्य रात्रि में हुआ, जब फैक्ट्री के किसी पाइपलाइन से स्टाइरिन नाम की जहरीली गैस का रिसाव होने लगा।
Tragedy after tragedy hitting this country. Sad news from everywhere. #VizagGasLeakpic.twitter.com/VvzdNOKAze
— Sanghamitra (@AudaciousQuest) May 7, 2020
Prayers for Vizag. 🙏
These visuals are horrifying, scary. #VizagGasLeakpic.twitter.com/V2Ry27OZGP— Ruchira Chaturvedi (@RuchiraC) May 7, 2020
स्थानीय प्रशासन और नेवी आपदा बचाव कार्य में लग गए हैं। इस फैक्ट्री के आस-पास के तीन किलोमीटर के भीतर के गांवों को खाली कराया जा रहा है। सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। गंभीर लोगों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है, जिनकी संख्या 200 के करीब है।
No No No..!! What is Happening???
Just this morning….news of the horryfing #VizagGasLeak at #LGPolymers in Andhra Pradesh!
If You Know what happened after #BhopalGasTragedy in 1984 you’ll definitely feel fear after hearing the gas leak in visakhapatnam.!
God help us all.!🙏 pic.twitter.com/Hrl9zKChkJ
— Shreya Agrahari (@I_M_Shreyaa) May 7, 2020
वहीं फैक्ट्री प्रशासन ने आपदा अधिकारियों की मदद से घंटों बाद गैस लीक पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक फैक्ट्री के आस-पास के पांच गांव इसके चपेट में आ चुके थे। इन पांच गांवों के 3000 से अधिक लोगों को स्थानीय प्रशासन और सेना की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है। प्रशासन ने बताया है कि 1000 से अधिक लोग इस गैस लीक से प्रभावित हुए हैं। इसके चपेट में आने वाले सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। कई लोग बेहोश होकर सड़कों-नालों में गिर रहे हैं, जिसमें जानवर भी शामिल हैं।
Horrifying Images Coming out from vishakhapattanam after Gas leak.
😥😥Hope this don’t become another #BhopalGasTragedy
Pray for them. 🙏🙏#VizagGasLeak #Vizag pic.twitter.com/ziIo7162VF
— Nautankibaaj (@PAPA__Tweets) May 7, 2020
गैस लीक के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी घटना स्थल का जायजा लेने के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए गृह मंत्रालय और आपदा अधिकारियों से बात की और जल्द से जल्द रेस्क्यू अभियान को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके चपेट में आने वाले लोगों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
Spoke to officials of MHA and NDMA regarding the situation in Visakhapatnam, which is being monitored closely.
I pray for everyone’s safety and well-being in Visakhapatnam.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2020
खबर अपडेट हो रही है …