Gaon Connection Logo

उत्तरी बिहार के कई जिलों में बाढ़ से हालत गंभीर, सैकड़ों गांव टापू में हुए तब्दील

#floods

लखनऊ। भारी बारिश और नदियों के बढ़ते हुए जलस्तर से उत्तरी बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इस क्षेत्र में बहने वाली नदियों बागमती, कमला, गंडक, कोसी आदि में लगातार पानी बढ़ रहा है, जिससे हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। नदियों का जलस्तर बढ़ने से बिहार के सैकड़ों गांव प्रभावित हुए हैं, वहीं दर्जन भर गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। स्थानीय अखबार प्रभात खबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न जिलों में बाढ़ में डूबने से अभी तक 16 लोगों की मौत हो गई है।

बागमती नदी ने उच्चतम जलस्तर का नया रिकॉर्ड बना दिया है वहीं मधुबनी जिले के जयनगर में कमला बराज के ऊपर से पानी बह रहा है। कोसी और गंडक भी रिकॉर्ड जलस्तर पर बह रहे हैं। बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए राज्य आपदा मोचन विभाग (एसडीआरएफ) की टीमें बाढ़ प्रभावित जिलों में मौजूद हैं।

कई जगहों पर रेलवे लाइन पर पानी घुसने और ट्रैक धंस जाने से कई ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को भी नेपाल और बिहार में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। फिलहाल प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित जगहों पर शरण लेने की अपील की है। स्थानीय प्रशासन लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने में सहायता कर रही है।  

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...