Gaon Connection Logo

पीएम मोदी के जन्मदिन को प्रतियोगी छात्रों ने क्यों बनाया ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’?

भर्तियों में देरी, कम होती वैकेंसी, निजीकरण, संविदा का नियम और बढ़ती बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार का विरोध करने के लिए प्रतियोगी छात्रों और युवा अभ्यर्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' के रूप में मनाया।
#unemployment

पिछले एक महीने से नौकरियों की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार आवाज उठा रहे प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों ने एक बार फिर ट्वीटर पर ट्रेंड चलाया। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस का दिन चुना और इसे ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया। इन छात्रों ने अब तक #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस और #NationalUnemploymentDay हैशटैग पर 50 लाख से अधिक ट्वीट कर डाले हैं, जिससे यह हैशटैग भारत में टॉप ट्रेंड चल रहा है।

इन युवा प्रतियोगी छात्रों की मांग है कि देश और अलग-अलग राज्यों में प्रतियोगी परीक्षाओं की जो स्थिति है, उसमें आमूलचूल परिवर्तन किया जाए। भर्ती प्रक्रिया की समय-सीमा को सुधारा जाए और इसे 6 महीने से एक साल के बीच नियत किया जाए, जैसा कि सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है और कार्मिक मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर इसे तय किया है। गौरतलब है कि लाखों अभ्यर्थियों और प्रतियोगी छात्रों के युवा जीवन का कई-कई वर्ष सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं में ही बीत जाता है और वे अपना बहुमूल्य समय इन परीक्षाओं की तैयारी करने, परीक्षा देने, उसके परिणाम का इंतजार करने और फिर परिणाम आने के बाद कोर्ट-कचहरी में दौड़ने में बीताते हैं।

एक ऐसे ही अभ्यर्थी शिवेंद्र सिंह गांव कनेक्शन को फोन पर बताते हैं कि सरकारें खुद नहीं चाहती कि भर्तियां अपने नियत समय से हो, इसलिए उसमें कई तरह की प्रशासनिक बाधाएं आती हैं। शिवेंद्र उत्तर प्रदेश में चल रही 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं और परीक्षा में सफल होने के बावजूद पिछले एक साल से पहले हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट का दौड़ लगा रहे हैं। इस परीक्षा की अधिसूचना को जारी हुए लगभग दो साल का समय होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें- यूपी: नौकरी नहीं सुनवाई के लिए भटक रहे हैं 69000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी

शिवेंद्र कहते हैं कि इस भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ गंभीर ही नहीं है। यही कारण है कि सरकार अपने ही फैसले का बचाव करने के लिए कोर्ट में सरकारी अधिवक्ताओं को जल्दी नहीं भेजती है। इसलिए अभ्यर्थियों को पहले धरना और फिर खुद के खर्चे से महंगे-महंगे वकील करने पड़ते हैं ताकि वे सुप्रीम या हाई कोर्ट में सरकार के फैसले का बचाव कर सकें।

शिवेंद्र ने हमें बताया कि बड़े वकील एक-एक सुनवाई का एक-एक लाख लेते हैं, जिसकी फीस अभ्यर्थी चंदा जुटा कर देते हैं। ‘यह सरकार की नाकामी नहीं तो क्या है?,’ शिवेंद्र के शब्दों में सवाल के साथ गुस्से और नाराजगी का पुट शामिल रहता है। उन्होंने कहा कि वह एक समय योगी और मोदी सरकार के समर्थक हुआ करते थे लेकिन धीरे-धीरे सरकार की नीतियों ने उन्हें मजबूर कर दिया और अब वह और उनके हजारों साथी पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहे हैं।

शिवेंद्र और उनके जैसे कई साथी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में प्रस्तावित सरकारी नौकरियों में 5 साल की संविदा नीति से भी नाराज हैं। उनका कहना है कि इससे सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले छात्रों में अनिश्चितता की भावना बढ़ेगी और प्राइवेट नौकरियों की तरह ही सरकारी नौकरियों में शोषण और भ्रष्टाचार बढ़ जाएगा।

ऐसे ही एक अभ्यर्थी अंकित श्रीवास्तव गांव कनेक्शन को फोन पर बताते हैं, “सरकार कह रही है कि इस नीति से सरकारी काम-काज में अनुशासन बढ़ेगा और लालफीताशाही, अफसरशाही, सरकारी नौकरी में हीलाहवाली जैसी शिकायतों से निजात मिलेगी। लेकिन ऐसा नहीं है। इससे सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार और शोषण का मामला बढ़ेगा और ऊपर के अधिकारी नौकरी को नियत करने के लिए नए कर्मचारियों से घुस की मांग कर सकते हैं। इसके अलावा इससे सरकारी कार्यलयों में जातिगत और लैंगिक भेदभाव बढ़ेगा और उच्च अधिकारी अपने जाति, धर्म, वर्ग और लिंग के लोगों को नौकरियों में स्थायित्व देना शुरू करेंगे।”

अंकित ने कहा कि इससे सरकारी कार्यलयों में फेविरिटिज्म और पक्षपात को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले से ही सरकारी नौकरियों में नई नियुक्तियों के लिए प्रोबेशन पीरियड का प्रावधान है, जो एक से दो साल का होता है। उसके बाद ही नौकरी स्थायी होती है। इसलिए ऐसे नए नियमों की जरूरत नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक यह एक ड्राफ्ट के रूप में प्रस्तावित है और नियम नहीं बन पाया है, लेकिन ऐसा ड्राफ्ट भी लाना सरकार की नियत पर शक पैदा करता है।

यूपीएससी और अन्य राज्यों के सिविल सेवाओं के अभ्यर्थी सन्नी कुमार कहते हैं कि सरकारी नौकरी में किसी भी सामान्य प्राइवेट नौकरी से कम तनख्वाह और बाहरी आकर्षण होता है लेकिन इसमें सामजिक सुरक्षा, कार्यस्थल पर सम्मान, वेतन की बराबरी और नियुक्ति में पारदर्शिता की बात होती है, जो इसे प्राइवेट नौकरियों से भिन्न बनाती है। यह समाज के कमजोर वर्गों के लिए एक भरोसे की तरह है कि मेहनत करेंगे तो किसी दिन मिल ही जाएगी। लेकिन संविदा लाकर सरकार इस सुरक्षा की भावना को खत्म कर इसे भी एक असुरक्षित क्षेत्र बनाना चाह रही है, जो कि कतई भी उचित कदम नहीं है।

सन्नी कहते हैं कि सरकार ‘योग्यता’ के नाम पर ऐसा कर रही हैं लेकिन सरकार को अगर योग्यता ही जांचनी है तो बिना विवादों के पारदर्शी ढंग से समयबद्ध परीक्षा कराए और फिर लोगों को नौकरी दे। वह कहते हैं कि इस नीति से सीनियर अधिकारी नीचे के कर्मचारियों को अपना गुलाम बनाए रखेंगे, चापलूसी कराएंगे, भ्रष्टाचार कराएंगे नहीं तो ये ही अधिकारी आपकी नौकरी खा जाएंगे।

समयबद्ध परीक्षा, संविदा पर नौकरी के अलावा एक और कारण है जिससे ये प्रतियोगी छात्र उग्र है। इन युवा प्रतियोगियों का कहना है कि सरकार साल दर साल विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियों की संख्या कम करती जा रही है, जबकि युवा जनसंख्या इस दौरान बढ़ ही रही है। ऐसा एसएससी, रेलवे, बैंकिंग सहित राज्यों के तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहा है।

इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि एसएससी सीजीएल (कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल) की परीक्षा में पहले हर साल लगभग 15 हजार से 16 हजार तक वैकेंसी आती थी, जो अब घटकर लगभग आधा हो चुकी हैं और अब 8 से 10 हजार तक वैकेंसी आती है। इसे भी पूरा होने में तीन से चार साल लग जाते हैं, जबकि पहले यह एक से 1.5 साल के भीतर पूरी हो जाती थी।

इसी तरह बैंकों में अधिकारी पदों के लिए होने वाली आईबीपीएस-पीओ परीक्षा में पहले जहां 20 हजार तक वैकेंसी निकलती थी, वह अब लगभग 20 गुना कम होकर एक हजार तक सिमट गई है। यह एक तरह से भयानक गिरावट है, जिस वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी परेशान हैं। हमने यहां एसएससी सीजीएल और बैंक पीओ की बात इसलिए कि एक युवा ग्रेजुएट के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण और पसंदीदा परीक्षाओं में से एक होता है और इसमें हर साल लगभग 10 लाख से युवा प्रतियोगी भाग लेते हैं। इसी तरह से राज्यों की भी प्रतियोगी परीक्षाओं में यही स्थिति हैं।

समयबद्ध प्रतियोगी परीक्षा, संविदा नियम और वैकेंसी में गिरावट के अलावा निजीकरण (प्राइवेटाइजेशन) भी इस बेरोजगारी के आंदोलन का एक प्रमुख मुद्दा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि यह सरकार लगातार सार्वजनिक क्षेत्रों को निजीकरण करने में लगी है, जिसमें बीएसएनएल, एमटीएनएल, कोल इंडिया, इंडियन ऑयल, सार्वजनिक क्षेत्र के सरकारी बैंक शामिल हैं। इसके अलावा रेलवे की निजीकरण की भी बात हो रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर ऐसे ही निजीकरण होता रहेगा तो कम होती सरकारी रिक्तियां और कम हो जाएंगी व सरकारी नौकरी के बहुत कम ही मौके बचेंगे।

राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के इस कार्यक्रम को युवा अभ्यर्थियों ने ना सिर्फ सोशल मीडिया पर मनाया बल्कि कई जगहों पर सड़कों पर भी लोग उतरें और अपना विरोध जताया। कई जगहों पर ये युवा पकौड़ियां तलते और मूंगफली भी बेचते नजर आए जो इनका प्रतीकात्मक विरोध था।

इलाहाबाद में ऐसे ही एक प्रदर्शन के दौरान युवा प्रतियोगी छात्रों पर पुलिस ने लाठी गिरफ्तारी भी की। प्रतियोगी छात्रों के इस आंदोलन को कई छात्र-युवा संगठनों और राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन भी दिया है, जिसमें युवा हल्ला बोल, यूथ कांग्रेस, समाजवादी युवजन सभा, एनएसयूआई और तमाम वाम छात्र संगठन भी शामिल हैं।

युवा हल्ला बोल ने इसे बेरोजगारी दिवस के साथ-साथ ‘जुमला दिवस’ के रूप में मनाया। युवा हल्ला बोल के संयोजक अनुपम ने कहा कि बेरोजगारी को लेकर युवाओं के मन में मोदी सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है। अब सरकार को युवाओं से किया गया वादा पूरा करना होगा नहीं तो हर साल 17 सितंबर का दिन ‘जुमला दिवस’ के रूप में याद किया जाएगा। युवा हल्ला बोल के गोविंद मिश्रा ने कहा कि मीेडिया या राजनीतिक दल की मदद के बिना बेरोज़गारी का एजेंडा सेट करके युवाओं ने मोदी जी को दिखा दिया कि वे आत्मनिर्भर हैं। दोनों ने यूपी सरकार की संविदा नीति के खिलाफ इलाहाबाद में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी पर रोष जताया और कहा कि बेरोजगारी को मिटाए बिना देश का विकास संभव नहीं है। 

ये भी पढ़ें- एनसीआरबी रिपोर्ट, 2019: हर रोज 38 बेरोजगार और 28 विद्यार्थी कर रहें आत्महत्या

शिक्षक दिवस पर बेरोजगार छात्रों का ताली-थाली-घंटी बजाओ कार्यक्रम, सरकार का उन्हीं के अंदाज में करेंगे विरोध

सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ क्यों लामबंद हैं एसएससी, रेलवे सहित दर्जन भर परीक्षाओं के लाखों अभ्यर्थी?

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...