Gaon Connection Logo

कबाड़ से कलाकारी: टूटे शीशे के जार से कर सकते हैं घर की सजावट, देखें ये वीडियो

कबाड़ से कलाकारी

खाना खाने के द्वौरान अचार खाना किसे पंसद नहीं होगा। ऐसे में अचार का डिब्‍बा भी लोगों के लिए खास होता है। घर पर लोग अक्‍सर अचार को शीशे के जार में रखना पसंद करते हैं लेकिन अगर ये जार किसी कारण से टूट जाता है तो निराश होने की जरुरत नहीं है। इससे उपयोग आप घर के सजावट में भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कबाड़ से कलाकारी: पत्‍थर की मदद से बचा सकते हैं पानी

गुरप्रीत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं और इनका कबाड़ और बेकार चीजों से कुछ बनाने का, खासकर के घर की सजावट की चीजे बनाने का शौक है। ये कबाड़ से कलाकारी करते हैं। आज के एपिसोड में वह हमें टूटे शीशे से एक बेहतरीन लाइट बनाने की कलाकारी के बारे में बताएंगे।

गुरप्रीत बताते हैं कि अचार को हमेशा सूखे जार में रखा जाता है। अचार रखने से पहले जार को धूप में या गैस पर सूखाया जाता है। ऐसे में कई बार होता है कि जार किन्‍ही कारण से टूटे जाते हैं और हमें मजबूरी में उसे फेंकना पड़ता है। अब उस शीशे के जार को फेंकने की जरुरत नहीं है। तो आइए देखते हैं गुरप्रीत का ये खास वीडियो, जिसमें वह टूटे जार से घर के सजवाट में कैसे उपयोग करते हैं।

इसे भी पढ़ें: पुरानी बाल्‍टी का प्रयोग कर आसानी से बना सकते हैं ट्राइपॉड फ्लोर लैंप

इसे भी पढ़ें- कंटेनर के रिंग से बनाइए सुन्दर नम्बर प्लेट

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...