लखनऊ। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि पिछले पांच साल के दौरान बलात्कार और बलात्कार के प्रयास से जुड़ी 10,500 से अधिक शिकायतें मिली हैं । उन्होंने यह जानकारी राज्यसभा में पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग को मिली 10,531 शिकायतों में से ज्यादतर शिकायतें उत्तरी राज्यों की हैं।
उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा मामले
स्मृति ईरानी ने राज्यवार आंकड़े पेश करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश से बलात्कार संबंधी सबसे ज्यादा 6,987 शिकायतें मिलीं। उत्तर प्रदेश के बाद दिल्ली से 667, हरियाणा से 659, राजस्थान से 573, बिहार से 304 शिकायतें शिकायतें आयोग के सामने आई है। साल 2014 में सबसे अधिक 2,575 शिकायतें आयोग को प्राप्त हुईं।
साल 2014 में मिली थी सबसे अधिक शिकायतें
स्मृति ईरानी के मुताबिक इस साल बलात्कार और बलात्कार के प्रयास की 550 शिकायतें मिलीं। जबकि पिछले साल ऐसी शिकायतों की संख्या 2,082 थी। उन्होंने बताया कि 2017 में इन शिकायतों की संख्या 1,637, जबकि 2016 में 1,359 शिकायतें मिली थीं। 2015 में 2,328 बलात्कार और बलात्कार के प्रयास की शिकायतें आयोग के सामने आई थी। वहीं साल 2014 में सबसे अधिक 2,575 शिकायतें आयोग को प्राप्त हुई थी।
ये भी पढ़ें- प्रिय नीति आयोग, ये किसान हैं शेख चिल्ली नहीं
आंकड़ो के मुताबिक पिछले पांच सालों के मुकाबले इस साल बलात्कार और बलात्कार के प्रयास के मामले में काफी कमी आई है। महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी लिखित जवाब में कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले इस तरह के अपराधों के रोकथाम के लिए सरकार संवेदनशील है। सरकार इन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कई तरह के योजनाओं पर काम कर रही है।
(भाषा से इनपुट)