24 जून का इतिहासः भारतीय क्रिकेट टीम ने बनाया था सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड

डाक एवं टेलीग्राफ विभाग ने 24 जून को राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरुआत की थी।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
24 जून का इतिहासः भारतीय क्रिकेट टीम ने बनाया था सबसे कम स्कोर का रिकॉर्डफोटो क्रेडिट- ईएसपीएन क्रिकइंफो

लखनऊ। इतिहास में 24 जून का दिन कई लिहाज से महत्वपूर्ण है। डाक एवं टेलीग्राफ विभाग ने 24 जून को राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरुआत करके इसे खास बना दिया। इसके अलावा क्रिकेट और टेनिस के कुछ खास रिकॉर्ड भी 24 जून के दिन बने थे।

भारतीय टीम के न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड

1974 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी। सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया। मेजबान इंग्लैंड ने पहली पारी में 629 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 302 रन ही बना पाई थी।

ऐसे में भारत को फॉलोआन खेलना पड़ा मगर दूसरी पारी में तो भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा कि अनचाहा रिकॉर्ड ही बन गया। पूरी टीम 42 रन पर ऑलआउट हो गई। एकनाथ सोलकर (18) को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। इसी के साथ भारत यह मैच पारी और 285 रनों से हार गया। इतने बरस गुजरे पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के न्यूनतम स्कोर का यह रिकार्ड आज भी कायम हैं।

टेनिस का सबसे लंबा मैच

आज ही के दिन यानि 24 जून 2010 को तीन दिन से खेला जा रहा टेनिस का मैच ख़त्म हुआ था। यह टेनिस के इतिहास में सबसे लम्बा मैच माना जाता है। 22 जून 2010 से शुरू हुआ यह मैच एक इतिहास बन गया था। जॉन इस्नर और निकोलस माहुत के बीच यह मैच हुआ था। यह गेम कुल 8 घंटे 11 मिनट चला था पर इसको ख़त्म होने में 3 दिन लग गए थे।

जानिए दुनिया के इतिहास में 24 जून की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1206 : दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहौर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी हुई थी।

1564: भारत की वीरांगना महारानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हुई थी।

1793: फ्रांस ने पहली बार रिपब्लिकन संविधान अपनाया था।

1963: डाक एवं टेलीग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरूआत की।

1966 : मुम्बई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्जरलैंड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटना होने से 117 लोगों की मौत हुई थी।

1974: भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमटी। यह टेस्ट में भारत का न्यूनतम स्कोर है। भारत यह टेस्ट मैच पारी और 285 रन से हारा था।

1975: न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 113 लोग मारे गए थे।

1980: भारत के चौथे राष्ट्रपति वीवी गिरि का निधन हुआ।

2010: बिंबलडन में टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच 11 घंटे और 5 मिनट तक चला। यह ऐतिहासिक मैच अमेरिका के जॉन इस्नर और फ्रांस के निकोलस माहूत के बीच हुआ था।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.