शुक्रवार तक कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच देगा पाकिस्तान

भारत ने कहा कि हम पाकिस्तान के प्रस्ताव का आकलन कर रहे हैं।
#Kulbhushan Jadhav

मौत की सजा का सामना कर रहे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को शुक्रवार तक राजनयिक पहुंच दी जाएगी। यह जानकारी बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने दी। वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह पाकिस्तान के प्रस्ताव का आकलन कर रहा है।

भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव (49) को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी। इसके बाद कुलभूषण की मौत की सजा पर रोक लगाने के लिए भारत ने अंतर्राष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) का दरवाजा खटखटाया था।

मोहम्मद फैसल ने कहा कि भारतीय उच्चायोग को सूचित करने के बाद पाकिस्तान भारत के जवाब का इंतजार कर रहा है। वहीं नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान ने जाधव तक भारत की राजनयिक पहुंच के लिए प्रस्ताव भेजा है।

उन्होंने कहा कि हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान को जवाब देंगे। आईसीजे के 17 जुलाई के आदेश के दो हफ्ते बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है। आईसीजे ने पाकिस्तान को जाधव की सजा की प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार करने के लिए कहा था। आईसीजे ने पाकिस्तान को यह भी निर्देश दिया था कि वह जाधव तक भारत को अविलंब राजनयिक पहुंच दे।

(भाषा से इनपुट के साथ) 

यह भी पढ़ें- सरकार कुलभूषण जाधव की वापसी के लिए प्रतिबद्धः एस. जयशंकर

Recent Posts



More Posts

popular Posts