कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। उन्होंने श्रीनगर के बदामीबाग छावनी में स्थित युद्ध स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
Watch LIVE as President Kovind pays homage at the Chinar Corps War Memorial in Srinagar on Kargil Vijay Diwas. Due to bad weather he could not travel to Dras https://t.co/n4LMvY8Nbd
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 26, 2019
वह कारगिल विजय दिवस के 20 वर्ष पूरा करने के अवसर पर द्रास युद्ध स्मारक जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वह नहीं जा सकें। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने युद्ध के दौरान कारगिल दौरे की तस्वीरें साझा की। पीएम ने अपने दौरे और जवानों के साथ बातचीत करने वाली तस्वीरें शुक्रवार को साझा की।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान मुझे कारगिल जाने और हमारे बहादुर सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर मिला। कारगिल का दौरा और सैनिकों के साथ बातचीत अवस्मिरणीय है।”
During the Kargil War in 1999, I had the opportunity to go to Kargil and show solidarity with our brave soldiers.
This was the time when I was working for my Party in J&K as well as Himachal Pradesh.
The visit to Kargil and interactions with soldiers are unforgettable. pic.twitter.com/E5QUgHlTDS
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2019
प्रधानमंत्री ने बताया कि साल 1999 में वह जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भाजपा के लिए काम कर रहे थे। तस्वीरों में पीएम मोदी सैन्यकर्मियों से बातचीत करते और घायल सैनिकों से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं।
कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं। यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। जय हिंद! pic.twitter.com/f7cpUFLO9o
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2019
लोकसभा ने जवानों के शौर्य और बलिदान को किया याद
कारगिल युद्ध में विजय के 20 साल पूरा होने के अवसर पर लोकसभा ने शुक्रवार को जवानों के शौर्य और बलिदान को याद किया। सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि 1999 में आज के ही दिन हमारे जवानों ने अपने शौर्य और बहादुरी का परिचय देते हुए पाकिस्तान के सैनिकों एवं घुसपैठियों को खदेड़ दिया था।
आज कारगिल युद्ध विजय की 20वीं वर्षगॉँठ पर आज लोक सभा में सदन की ओर से सभी शहीद वीर सैनिको को शत शत नमन एवं वंदन किया। #KargilVijayDivas #KargilVijayDiwas #KargilVijayDiwasinParliament pic.twitter.com/c66cnKdjQY
— Lok Sabha Speaker (@loksabhaspeaker) July 26, 2019
उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस के मौके पर यह सदन देश को बधाई देता है और अपने जवानों के शौर्य और पराक्रम को याद करता है। सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 20 साल पहले हमारे जवानों ने जिस बहादुरी का परिचय दिया उस पर पूरे देश को गर्व है। इस युद्ध के समय में देश के हर घर में इसकी चर्चा थी।
My statement in Parliament on the occasion of 20th anniversary of Kargil Vijay Diwas. pic.twitter.com/9cRjedqhdi
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 26, 2019
चौधरी ने कहा कि हमारी मांग है कि इस सत्र में कारगिल युद्ध में हमारे जवानों की विजय पर एक चर्चा कराई जाए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध के 20 साल पूरा हो गए और इस मौके पर देश में कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों के शौर्य, पराक्रम और शहादत को यह देश कभी भूल नहीं सकता।
नेताओं और मुख्यमंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि
Salute to the Indian Armed Forces on the occasion of #KargilVijayDivas. Homage to all those who laid down their lives for the country. May the Indian Armed Forces go from strength to strength. Jai Hind
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 26, 2019
कारगिल विजय दिवस पर नेताओं और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जवानों को श्रद्धांजलि दी। ममता ने ट्वीट किया, “कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम। देश के लिए जीवन का बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि। भारतीय सशस्त्र बल और मजबूत होते रहें। जय हिंद।”
(भाषा से इनपुट)