कोरोना लॉकडाउन से पैदा हुए संकट की सबसे अधिक मार प्रवासी मजदूरों और गरीबों पर पड़ी है। सरकार के तमाम उपायों के बावजूद रोजाना तमाम ऐसी खबरें आ रही हैं जिसमें प्रवासी मजदूर और शहरी गरीब खाने और राशन के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। ऐसे में तमाम लोग उनकी सहायता के लिए आगे आ रहे हैं।
भारतीय महिला हॉकी टीम भी ऐसे लोगों की सहायता के लिए आगे आई है। कप्तान रानी रामपाल के नेतृत्व में पूरी महिला हॉकी टीम सोशल मीडिया के जरिये फंड जुटाने की कोशिश कर रही है। इस कार्य के लिए महिला हॉकी टीम की सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया खासकर ट्वीटर के जरिये लोगों को फिटनेस चैलेंज देंगी और उस चैलेंज में 10 नए लोगों को टैग किया जाएगा। इन लोगों से चैलेंज को पूरा करने के साथ-साथ 100 रुपये या उससे अधिक दान देने की गुजारिश की जाएगी।
Our entire team has decided to help the needy families during these tough times of Covid-19 & help us reach the goal to feed 1000 families by donating Rs.100 to https://t.co/5lDjS52gsl #100da #TakeChallengeGive100 #Give100ForCOVID @TheHockeyIndia pic.twitter.com/TokVa5ltgi
— Rani Rampal (@imranirampal) April 17, 2020
हर दिन प्रत्येक महिला खिलाड़ी एक नई चुनौती देंगी, जिसमें बर्पी, लुंजेस, स्क्वैट्स टू स्पाइडर-मैन पुशअप्स और पोगो हॉप्स जैसे व्यायाम शामिल हैं। इस तरह से सहयोग इकट्ठा कर उदय फाउंडेशन को दिया जाएगा, जो गरीबों को राशन और खाना उपलब्ध कराता है। चैलेंज के तहत पहले दिन रानी रामपाल और उनकी टीम ने 500 स्किप रोड जंप किए, जबकि दूसरे दिन उन्होंने पुश अप और डिप्स चैलेंज दिया।
रानी रामपाल ने इस मुहिम के बारे में बात करते हुए कहा, “लॉकडाउन के इन दिनों में हम हर रोज अखबारों और सोशल मीडिया में बहुत सारे लोगों को भोजन के लिए संघर्ष करते हुए देख रहे हैं। यह सब काफी निराश करने वाला है। इसलिए हमने एक टीम के रूप में इन लोगों को मदद करने के लिए कुछ करने का फैसला किया है।”
I nominate @aamir_khan @iamsrk @imsardarsingh8 @MadhuriDixit @TandonRaveena @Jugraj0022 @flickersingh @tusharkhandker @Phogat_Vinesh @Neeraj_chopra1 and all the sports lovers. Also request all to further nominate 10 people.#TakeChallengeGive100 #Give100ForCOVID
2/2— Rani Rampal (@imranirampal) April 18, 2020
इसके तहत जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल विभिन्न स्थानों पर रह रहे प्रवासी श्रमिकों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बीमार लोगों के लिए बुनियादी आवश्यकताएं जैसे- भोजन, सूखा राशन और दवा उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा लोगों को साफ सफाई के लिए जरूरी सामान जैसे- सैनेटाइजर और साबुन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
The @TheHockeyIndia has joined hands with @udayfoundation to raise funds for the poor & the migrant families who have been affected by the #COVIDー19 pandemic.
Please support them.@imranirampal @PoonamHockey @virenrasquinha @rupinderbob3 https://t.co/oVvYbeTg8u
— Ketto (@ketto) April 18, 2020
फिटनेस चैलेंज के आइडिया के बारे में उन्होंने कहा, “इस समय अधिकतर लोग लॉकडाउन की वजह से घरों में बंद हैं और उनके लिए करने को काफी कम काम है। इसलिए हमने सोचा कि ऑनलाइन फिटनेस चैलेंज फंड जुटाने का सबसे अच्छा तरीका होगा। इससे हम लोगों से राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान एक्टिव और फिट रहने का भी आग्रह करेंगे। इस पहल के माध्यम से हमारा लक्ष्य कम से कम 1000 परिवारों के भोजन के लिए पर्याप्त धन जुटाना है।”
टीम की उपकप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया भी अपनी कप्तान के इस मुहिम को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ”हम हर दिन एक नया और मजेदार फिटनेस चैलेंज देंगे जो किसी के द्वारा भी किया जा सकता है। जो भी इस चुनौती को स्वीकार करेगा वह 100 रुपये या उससे अधिक का दान कर सकता है।”
सविता ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोग इस नेक काम के लिए उनकी टीम का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा, ”हमें पता है कि गरीबी और अभाव में जीना क्या होता है। भारतीय महिला हॉकी टीम में अधिकतर खिलाड़ी गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं। हमने ऐसे दिन देखे हैं, जब हमें भोजन और अन्य बुनियादी चीजों के लिए संघर्ष करना पड़ता था। लेकिन जब आज ऐसी स्थिति में हैं कि हम कुछ कर सकते हैं तो हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि गरीब लोगों को भोजन और सैनिटरी किट जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।”
मिल रहा लोगों का समर्थन
भारतीय महिला हॉकी टीम के इस मुहिम का मंत्रियों, नेताओं, अभिनेताओं, खिलाड़ियों और आम लोगों का समर्थन मिल रहा है। रानी रामपाल हर एक दानदाताओं को शुक्रिया भी बोल रही हैं।
Thank you sir for your contribution and support https://t.co/hHCVLYfcPm
— Rani Rampal (@imranirampal) April 17, 2020
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजेजू ने कहा कि हमारी टीम फील्ड के अंदर हो या बाहर हर समय हमें गर्व महसूस करने का मौका देती है। उन्होंने फिटनेस चैलेंज स्वीकार करते हुए लोगों से भी इस चैलेंज में भाग लेने और सहयोग करने की अपील की।
Amazing initiative of our Indian Women’s Hockey! We are proud of your on-field and off-field performances for our nation. Well done @imranirampal and team!
We are united as #IndiaFightsCorona @TheHockeyIndia 🏑🏑 https://t.co/s9dpBU6J6i— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 17, 2020
वहीं पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान और महान हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै ने भी रानी रामपाल और उनकी टीम के इस पहल की सराहना की। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, “मुझे अपने लड़कियों पर गर्व है। मैं अपने साथ खेले सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को इस मुहिम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करता हूं।”
I am so proud of our Indian Girls Hockey Team & Especially @imranirampal taking the initiative to start & that you only can do. you have the leadership Quality. i have already requested all my international Hockey players & Academy Boys/Girls to Donate.
God Bless team Blue 🙏— Dhanraj Pillay (@dhanrajpillay1) April 17, 2020
इस मुहिम के पहले दिन लगभग 1.5 लाख रूपये का फंड जुटा। हॉकी इंडिया ने लोगों को दूसरे दिन भी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है ताकि 1000 परिवारों के भोजन-राशन का लक्ष्य पूरा किया जा सके।
‘Hopping’ for a positive change amidst #COVID19!
Thank you to everyone who tuned in and successfully raised over 1.50 Lakhs on Day 1. 🙌
Let’s ensure to reach the goal of helping 1000 families, 1 day at a time. 🤞#IndiaKaGame #100da #TakeChallengeGive100 #Give100ForCOVID pic.twitter.com/26lCot9MkQ
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 17, 2020