Gaon Connection Logo

रूस ने विश्व की पहली कोविड-19 वैक्सीन बनाने का किया दावा, राष्ट्रपति पुतिन की बेटी पर भी हुआ ट्रायल

पुतिन ने कहा- दुनिया की पहली कोविड वैक्सीन हो गई है रजिस्टर्ड, रूस करेगा बड़े पैमाने पर उत्पादन, बाकी देशों को भी करेगा आपूर्ति
Corona Virus

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि रूस ने कोविड-19 की पहली वैक्सीन तैयार कर ली है। इसे रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंजूरी भी मिल गई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को भी कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।

रूस के मंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि हमने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन रजिस्टर्ड कराई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी एक बेटी को भी इस वैक्सीन की डोज दी गई है।

रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको ने बताया कि रूसी माइक्रोबायोलॉजी रिसर्च सेंटर गेमालेया में कोविड​​-19 वैक्सीन को पंजीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि टीका सुरक्षित और प्रभावी साबित हुआ। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से इसे अभी मान्यता मिलना बाकी है।

काफ़ी समय से रूस प्रयासरत था कि वह दुनिया की पहली कोविड-19 वैक्सीन जल्द बना कर इसी महीने उसे लॉन्च करे। रूस इसे बड़े पैमाने पर बनाएगा और हर महीने उत्पादन बढ़ाकर इसकी आपूर्ति करेगा जो काफी महत्वपूर्व है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पिछले हफ्ते ही रूस से आग्रह किया था कि वह सभी दिशानिर्देशों का पालन करने के साथ ही एक सुरक्षित वैक्सीन विकसित करे जो सभी आवश्यक ट्रायल से गुजरी हो।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...