Gaon Connection Logo

VIDEO: इटली की इस महिला ने बताया कोरोना से लड़ाई के लिए सोशल डिस्टेंसिंग क्यों है जरूरी?

#corona

भारत सहित पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। इटली कोराना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में एक है। इटली में कोरोना के एक लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि दस हजार लोगों से इसकी में मौत हो चुकी है। पेशे से एक अध्यापिका इटली की स्लिविया कैपेनिनि ने भारतवासियों से एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि सोशल डिस्टेंसिंग और क्वेरनटाइन होना क्यों जरूरी है?

सबसे पहले उन्होंने बताया कि वह लगभग एक महीने से क्वेरनटाइन हैं। वह घर से एकदम बाहर नहीं निकलती हैं। घर पर भी वह बोरियत या अवसाद का शिकार ना हों इसके लिए वह हमेशा कुछ ना कुछ करती रहती हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे समय में खाली बैठना बहुत खतरनाक है, इसलिए कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए।

लॉकडाउन के वक्त इटली में बाहर निकलना इतना आसान नहीं है, जितना भारत में। यहां किसी काम से, सामान लेते वक्त या मेडिकल इमरजेंसी के वक्त घर से बाहर निकलने से पहले एक सरकारी फॉर्म भरना पड़ता है, जिसमें लिखा जाता है कि हम अपने काम के इतन कहीं नहीं जाएंगे। इसके अलावा हम घर से निकलने से पहले पूरी तरह अपने शरीर को ढंक लेते हैं। मास्क और ग्लव्स सबसे जरूरी किट हैं, इनके बगैर हम बाहर नहीं निकलते।

हम सुपर स्टोर से अगर कुछ सामान खरीदते हैं तो उसे कुछ घंटों तक घर से बाहर ही रखा जाता है। इसके अलावा घर वापस आने के बाद हम नहाते हैं और कपड़ों को धोते हैं क्योंकि वायरस के चिपके रहने का खतरा हर जगह और हर समय रहता है।

खाली समय में खुद को प्रेरित रखने के लिए स्लिविया ऑनलाइन क्लास लेती हैं। इसके अलावा हर वीकेंड शाम को बालकनी में निकलकर पड़ोसियों के साथ गाना गाती हैं और मस्ती करती हैं। यह काफी मजेदार होता है। आप दिन भर सोफे पर लेटकर यह नहीं सोच सकते कि देश-दुनिया में क्या हो रहा है? इससे आपका दिमाग ही खराब होगा। 

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया के सहारे भी लड़ी जा रही कोरोना से लड़ाई

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...