Gaon Connection Logo

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिली स्वाति मालीवाल, उन्नाव मामले में की हस्तक्षेप करने की मांग

#Swati maliwal

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की और उन्नाव बलात्कार पीड़िता के एक्सीडेंट मामले में हस्तक्षेप की अपील की। स्वाति मालीवाल ने आनंदी बेन पटेल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बलात्कार पीड़िता से मुलाकात के निर्देश देने का आग्रह किया।

स्वाति मालीवाल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घायल बलात्कार पीड़िता से मिलने को कहें। स्वाती मालीवाल ने साथ ही लड़की को एयरलिफ्ट कराकर दिल्ली में बेहतर इलाज दिलाने का भी आग्रह राज्यपाल से किया।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल से यह भी गुजारिश की गई है कि रायबरेली की घटना का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले और इसका हर दो महीने में रिपोर्ट आए। उन्होंने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। स्वाति ने कहा कि इतना जघन्य मामला होने के बावजूद आखिर सेंगर की विधानसभा की सदस्यता खत्म क्यों नहीं की जा रही है। उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए।

स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को भी पत्र लिखकर सेंगर की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने और उन्हें पार्टी से निकाले जाने की मांग की थी। इस पर उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा था कि सेंगर को पहले ही पार्टी से निकाला जा चुका है।

(भाषा से इनपुट के साथ) 

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...