Gaon Connection Logo

पुलिस में जारी रहेगी 25 हजार होमगार्ड की ड्यूटी, UP सरकार ने वापस लिया आदेश

#uttarpradesh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 25 हजार होमगार्ड की ड्यूटी खत्‍म करने के आदेश को वापस ले लिया है। इस आदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस में ड्यूटी कर रहे करीब 25 हजार होमगार्ड की ड्यूटी खत्‍म नहीं होगी।

गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से बुधवार को जारी आदेश के मुताबिक, ‘आगामी पर्वों और त्योहारों के मद्देनजर विभाग में ड्यूटी दे रहे होमगार्ड जवानों की सेवाओं को अगले आदेशों तक यथावत रखा जाएगा।’

इसी 11 अक्‍टूबर 2019 को आए एक शासनादेश में पुलिस विभाग में तैनात 25 हजार होमगार्ड की ड्यूटी खत्‍म कर दी गई थी। इस आदेश का होमागार्ड ने काफी विरोध किया भी किया था।

विरोध को देखते हुए होमगार्ड विभाग के मंत्री चेतन चौहान ने ट्विटर पर लिखा था- ”यह बिल्कुल सही है कि उत्तर प्रदेश के किसी भी होमगार्ड के जवान को नहीं निकाला जायेगा, निकृष्टतम परिस्थितियों में भी नहीं। जहां तक ड्यूटी समय की बात है वह शासन की जरूरतों पर निर्भर होता है। सरकार के विभिन्न विभागों की जरूरत से ही होमगार्ड्स की ड्यूटियां तय होती हैं।”

अब जब यह फैसला वापस ले लिया गया तो उत्तर प्रदेश होमगार्ड अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के अध्‍यक्ष रामेंद्र यादव कहते हैं, ”यह सरकार ने अच्‍छा किया है। इससे कई परिवारों की दिवाली खराब नहीं होगी। इन्‍हें पहले ही यह फैसला नहीं लेना चाहिए था। अब जब यह आदेश आया है तो मैं सरकार को धन्‍यवाद कहता हूं।”

रामेंद्र यादव ने बताया कि ”प्रदेश में होमगार्ड की स्‍व‍ीकृत संख्‍या 1 लाख 18 हजार 300 के आस पास है। हमने हाईकोर्ट से नई भर्तियां रोकने की अपील की थी। इस वजह से वर्तमान में 90 हजार के आस पास होमगार्ड की संख्‍या है। इसमें से 87 हजार होमगार्ड ड्यूटी पर हैं।”

इस फैसले पर जौनपुर के रहने वाले होमगार्ड ओम तिवारी कहते हैं, ”यह सरकार ने हमें दिवाली का गिफ्त दिया है। इससे हमें बहुत खुशी है। लेकिन सिर्फ 25 हजार पुलिस विभाग में तैनात होमगार्ड की ड्यूटी बहाल की गई है। जबकि दो आदेश में कुल 41 हजार 519 होमगार्ड की ड्यूटी खत्‍म की गई है। सरकार को बाकी बचे होमगार्ड के बारे में भी सोचना चाहिए।”

ओम तिवारी बताते हैं, ”दो बार में होमगार्ड को हटाया गया था। पहला फैसला एक अक्‍टूबर 2019 को लिया गया, जिसमें 16 हजार 519 होमगार्ड की ड्यूटी खत्‍म की गई। यह लोग होमगार्ड विभाग की ओर से ड्यूटी कर रहे थे। इसके बाद 11 अक्‍टूबर 2019 को आए दूसरे शासनादेश में पुलिस विभाग में तैनात 25 हजार होमगार्ड की ड्यूटी खत्‍म कर दी गई। इस तरह 41 हजार 519 होमगार्ड की ड्यूटी खत्‍म हुई है।”

More Posts

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...