राज्यसभा की दो सीटों के लिए गुजरात में मतदान जारी
भाजपा ने जहां विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ओबीसी नेता जुगलजी ठाकोर को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने चंद्रिका चूड़ासमा और गौरव पांडा को उम्मीदवार बनाया है।
गाँव कनेक्शन 5 July 2019 5:24 AM GMT

लखनऊ। गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान गांधीनगर स्थित विधानसभा भवन में हो रहा है, जिसमें गुजरात के जनप्रतिनिधि वोट डाल रहे हैं।
सबसे पहले मतदान करने वालों में राज्य के मंत्री सौरभ पटेल, प्रदीप सिंह जडेजा और भाजपा विधायक अरुण सिंह राणा शामिल रहे।भाजपा ने जहां विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ओबीसी नेता जुगलजी ठाकोर को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने चंद्रिका चूड़ासमा और गौरव पांडा को उम्मीदवार बनाया है। नौ बजे शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे तक चलेगा। मतों की गिनती शाम पांच बजे की जाएगी।
Gujarat: Voting for by-elections for two Rajya Sabha seats in the state is underway, at the state assembly in Gandhinagar. pic.twitter.com/8h1iDngzbQ
— ANI (@ANI) July 5, 2019
दोनों सीटों के लिए अलग-अलग मतदान होने के कारण एक प्रत्याशी को जीतने के लिए सामान्य तौर पर 50 प्रतिशत मतों की जरूरत है। वर्तमान स्थिति में प्रत्येक प्रत्याशी को जीतने के लिए 88 मतों की जरूरत है। कांग्रेस अपने 71 विधायकों में से 65 को दो दिन पहले बनासकांठा स्थित रिसॉर्ट में ले गयी थी। पार्टी के एक नेता ने कहा कि ये विधायक सुबह 10.30 बजे मतदान के लिए यहां पहुंचेंगे।
इस साल मई में क्रमशः गांधीनगर और अमेठी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह और स्मृति ईरानी के इस्तीफा देने के कारण गुजरात से राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव कराए जाने की जरूरत पड़ी है।182 सदस्यीय विधानसभा में अपनी संख्या बल के कारण भाजपा दोनों सीटों पर जीतने में सक्षम है।
चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार कुल 182 विधायकों में से इस बार 175 अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए योग्य हैं। फिलहाल गुजरात विधानसभा में भाजपा के पास 100 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के पास 71 विधायक हैं।
(भाषा से इनपुट)
More Stories