किसान आंदोलन के लिए 26 जनवरी का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण था। इस दिन किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस परेड के बरक्स किसान परेड का आह्वान किया था। दिल्ली पुलिस से आदेश मिलने के बाद इस परेड को एक तयशुदा रास्ते से गुजरना था। लेकिन कुछ जगहों पर आंदोलनकारियों ने तयशुदा रास्ते को तोड़ दिया और लाल किले तक पहुंच गए।
गांव कनेक्शन की टीम मंगलवार, सुबह से इस आंदोलन को कवर रही थी। गांव कनेक्शन के लिए अरविंद शुक्ला, अमित पांडेय और शिवांगी सक्सेना अलग-अलग जगहों से ग्राउंड पर थे। उनके भेजे गए फोटोज से समझते हैं कि कल आखिर क्या-क्या हुआ?