Gaon Connection Logo

थोक महंगाई दर दो साल के रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर, घटकर हुआ 2.02 प्रतिशत

#inflation

लखनऊ। जून में थोक महंगई दर घटकर पिछले दो साल के रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर आ गई। सब्जियों, पेट्रोलियम उत्पादों और बिजली से जुड़े सामानों की कीमतों में कमी के कारण थोक महंगाई दर में लगातार दूसरे महीने गिरावट दर्ज की गई। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई दर मई में 2.45 प्रतिशत रही थी। जबकि जून में यह घटकर 2.02 प्रतिशत पर आ गई। इससे पहले जुलाई, 2017 में यह 1.88 फीसदी पर थी।

सांख्यिकी विभाग के अनुसार जून 2018 में यह आंकड़ा 5.68 प्रतिशत पर रहा था। खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर मामूली कमी के साथ जून में 6.98 प्रतिशत के स्तर पर रही, जो मई में 6.99 प्रतिशत पर थी।

सब्जियों की महंगाई दर पिछले महीने घटकर 24.76 प्रतिशत पर रही, जो मई में 33.15 प्रतिशत पर थी। आलू के थोक मूल्य जून में 24.27 प्रतिशत घटे, जबकि मई में आलू की महंगाई दर शून्य से 23.36 प्रतिशत नीचे रही थी। हालांकि, प्याज की कीमतों में इजाफा जारी है और जून में इसकी महंगाई दर 16.63 प्रतिशत के स्तर पर रही।

मई में प्याज की महंगाई दर 15.89 प्रतिशत पर रही थी। दूसरी ओर, अप्रैल की डब्ल्यूपीआई महंगाई दर को संशोधित कर 3.24 प्रतिशत कर दिया गया है जो अस्थायी तौर पर 3.07 प्रतिशत पर थी। 

यह भी पढ़ें- गांवों में महंगाई घटने से देश की महंगाई दर में आई कमी- आर्थिक समीक्षा

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...