रेल मंत्री का बड़ा तोहफ़ा, 2 रुपये में 10 लाख का यात्री इंश्योरेंस

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
रेल मंत्री का बड़ा तोहफ़ा, 2 रुपये में 10 लाख का यात्री इंश्योरेंसरेल मंत्री का बड़ा तोहफ़ा, 2 रुपये में 10 लाख का यात्री इंश्योरेंस

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल यात्रियों को अब तक का सबसे बड़ा तोहफ़ा दिया है। रेल मंत्रालय ने ऐलान किया है कि अब दो रुपये से भी कम में रेल यात्रियों को 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस दिया जाएगा। IRCTC चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अरूण कुमार के मुताबिक़, ''हम जल्द ही यात्री इंश्योरेंस शुरू करने जा रहे हैं। हमने 3 कंपनियों को चुना है। 10 लाख रुपये के लिए इंश्योरेंस के लिए खर्च दो रुपये प्रति यात्रा से भी कम होगा।''

रेल मंत्री ने किया था बजट में ऐलान

रेलमंत्री ने इस साल रेल बजट में पैसेंजर इंश्योरेंस स्कीम की शुरुआत करने का ऐलान किया था। शुरुआत में इस‍ योजना को ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए बतौर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। आगे चलकर काउंटर टिकट और मंथली टिकट खरीदने वाले यात्रियों को भी इसका फायदा दिया जा सकता है।  

इंश्योरेंस में दी जाने वाली सुविधाएं

इस इश्योरेंस स्कीम के तहत यात्री की मौत या स्थाई विकलांगता की हालत में 10 लाख रुपये, घायल या आंशिक विकलांगता की हालत में 7.5 लाख रुपये, अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रुपये और मौत के बाद लाश को पहुंचाने के लिए 10,000 रुपये के इंश्योरेंस का प्रावधान होगा।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.