रेलवे 50 रुपये में खिलाएगा भरपेट चिकन बिरयानी
गाँव कनेक्शन 26 July 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। रेल यात्रियों को अब जल्द ही यात्रा के दौरान Ready To Eat Meal खाने का मौक़ा मिलने वाला है। इसके लिए IRCTC की देशभर में चार कारखाने खोलने की योजना है। IRCTC अपना पहला कारखाना दिल्ली-NCR और दूसरा कारखाना अहमदाबाद में खोलने की योजना पर काम कर रहा है।
वेज-नॉन वेज दोनों तरह का खाना मिलेगा
IRCTC ने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में 50 रुपये में चिकन बिरयानी और 40 रुपये में राजमा चावल बेचने का प्लान बनाया है। खबरों के मुताबिक़ रेल मंत्रालय अक्टूबर से देश के सभी A और A-1 कैटेगरी स्टेशनों पर दौरान Ready To Eat Service की शुरुआत करने जा रहा है। जिसके तहत यात्रियों को वेज और नॉन वेज डिशेज के ढेरों ऑप्शन मिलेंगे वो भी सस्ती और किफ़ायती कीमत पर।
6 महीने तक ताजा रहता है खाना
Ready To Eat मेन्यू में मटर पनीर 45 रुपये में, मिक्सड वेजीटेबल बिरयानी 40 रुपये में, लेमन राइस 40 रुपये में और वीट उपमा 40 रुपये में मिलेगा। इस खास सर्विस के लिए IRCTC ने DRDO के साथ रिटॉर्ट टेक्नोलॉजी ट्रासंफर के लिए एग्रीमेंट किया है। रिटॉर्ट टेक्नोलॉजी के जरिए खाना 6 महीने तक ताजा रखा जा सकता है।
More Stories