रेलवे कर्मचारी 11जुलाई से हड़ताल पर
गाँव कनेक्शन 9 Jun 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। रेलवे की विभिन्न कर्मचारी यूनियनों ने 11 जुलाई से देशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। कर्मचारियों की मांगों में नई पेंशन योजना और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की समीक्षा शामिल है। हड़ताल से रेलवे का काम बाधित होगा।
ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन (एआईआरएफ) के महासचिव एस़ गोपाल मिश्रा ने कहा, “हम आज रेलवे को यह सूचना देंगे कि हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल 11 जुलाई को सुबह छह बजे से शुरू होगी।” उन्होंने दावा किया कि सरकार के रवैये के कारण यह हड़ताल ‘अपरिहार्य’ है। रेलवे के देशभर में करीब 13 लाख कर्मचारी हैं।
Next Story
More Stories