रेलवे टिकट मशीन से आसानी से मिलेगा टिकट
गाँव कनेक्शन 12 Jan 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। अब लखनऊ जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट के लिए बुकिंग खिड़की के सामने कतार में नहीं लगाना पड़ेगा।बढ़ती आधुनिक तकनीक को देखते हुए रेलवे ने बैंकों के एटीमएम की तर्ज पर ही रेलवे टिकट मशीन को लगाया है। ये मशीने लखनऊ जक्शन पर लगाई गयी है।
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के लिए अत्याधुनिक प्रयोग किए जा रहे हैं। इससे यात्रियों का समय भी बचेगा तथा टिकट लेने में भी आसानी रहेगी। रेलवे टिकट मशीन लगने के बाद से ही यात्री आसानी से टिकट मशीन से टिकट प्राप्त कर रहे है।तकनीकी जानकारी के लिए रेलवे ने यात्री सलाहकारों को रखा है। इस मशीन में यात्री स्मार्ट कार्ड के जरिये टिकट प्राप्त कर सकेगे। स्मार्ट कार्ड को यात्री काउंटर नंबर 5 से प्राप्त कर सकते है।
Next Story
More Stories