रेप मामले में Pipli Live के सह निर्देशक महमूद फारुकी को सात साल जेल की सजा
गाँव कनेक्शन 4 Aug 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। Pipli Live के सह निर्देशक महमूद फारुखी को अमेरिकी शोधार्थी के साथ बलात्कार करने पर सात साल जेल की सजा सुनायी गयी है। इससे पहले हुई सुनवाई में कोर्ट ने महमूद फारुखी को रेप का दोषी पाया था।
महमूद फारुखी पर अमेरिका की कोलंबिया युनिवर्सिटी से रिसर्च कर रही एक छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़ित छात्रा रिसर्च के सिलसिले में भारत आई थी। यह घटना 28 मार्च 2015 की है। पीड़िता की रिसर्च गोरखपुर यूनिवर्सिटी से जुड़ी थी।
Next Story
More Stories