रहस्यमय ‘फ्रैंकेंस्टीन’ आकाशगंगा का खुलासा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
रहस्यमय ‘फ्रैंकेंस्टीन’ आकाशगंगा का खुलासाgaon connection

वॉशिंगटन (भाषा)।  वैज्ञानिकों ने एक दुर्लभ ‘फ्रैंकेंस्टीन’ आकाशगंगा खोजी है जो धरती से करीब 25 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है और संभवत: अन्य आकाशगंगाओं के हिस्सों से बनी है।

एक नए अध्ययन में आकाशगंगा ‘यूजीसी 1382’ के बारे में नए खुलासे किए गए हैं। पहले वैज्ञानिकों का मानना था कि यह एक पुरानी, छोटी और दूसरी आकाशगंगाओं की तरह एक आकाशगंगा है।

बाद में इसका अध्ययन नासा के टेलिस्कोपों और अन्य वेधशालाओं के आंकड़ों का उपयोग कर किया गया और पता चला कि यह आकाशगंगा अनुमान से दस गुना अधिक बड़ी है और दूसरी आकाशगंगाओं की तरह नहीं है। इसका अंदरुनी हिस्सा बाहरी हिस्से की तुलना में नया है और कुछ इस तरह का है मानो वह बचे हुए हिस्सों से बना है।

 

अमेरिका स्थित ‘कार्नेजी इन्स्टीट्यूशन फॉर साइंस’ के मार्क सैबर्त ने बताया “यह दुर्लभ ‘फ्रैंकेंस्टीन’ आकाशगंगा बनी और बची इसलिए है क्योंकि यह ब्रह्मांड के भीड़ वाले हिस्से से अलग स्थित है।” उन्होंने कहा “यह इतनी सुकुमार है कि अन्य आकाशीय ग्रहों का मामूली सा टहोका भी इसे विघटित कर देगा।”  सैबर्त और पेन्सिलवानिया स्टेट यूनिवर्सिटी में स्नातक  के छात्र ली हेजन ने तारों के निर्माण की प्रक्रिया का पता लगाते समय अचानक ही इस आकाशगंगा को खोज लिया।

उन्होंने पाया कि करीब 718,000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित यूजीसी 1382 ‘मिल्की वे’ से सात गुना अधिक चौड़ी है। ज्यादातर आकाशगंगाओं मंे अंदरुनी हिस्सा सबसे पहले बनता है जहां पुराने तारे होते हैं। जैसे-जैसे आकाशगंगा विकसित होते जाती है इसका बाहरी हिस्सा विकसित होता जाता है।

बाहरी हिस्से में नए तारे होते हैं।लेकिन यूजीसी 1382 के साथ ऐसा नहीं है। इसका बाहरी हिस्सा पुराना और अंदरुनी हिस्सा नया है। अध्ययन के नतीजे एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में प्रकाशित हुए हैं।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.