रणदीप ने पूरी की 'सरबजीत' की शूटिंग, मूंछों को कहा अलविदा
गाँव कनेक्शन 16 March 2016 5:30 AM GMT

मुंबई। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पंजाबी बोली बोलते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी मूछों को काटते हुए नज़र आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''अलविदा सरबजीत, उमंग कुमार, उमंग वनिता कुमार, संदीप सिंह, ऋचा चड्ढा, किरण दियोहंस, ऐश्वर्या राय और पूरी टीम का आभारी हूं।''
दरअसल अभिनेता रणदीप हुड्डा की आगामी फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और उन्होंने अपनी मुछों को अलविदा कह दिया है। इस फिल्म में वो सरबजीत सिंह के किरदार को निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपनी मुछे बढ़ाई थी।
यह फिल्म भारतीय नागरिक सरबजीत पर आधारित है, जिसे पाकिस्तान ने आतंकवाद व जासूसी का दोषी पाया था और बाद में फांसी दे दी थी। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हुई थी। 'सरबजीत' में ऐश्वर्या, रणदीप हुड्डा की बहन दलबीर कौर की भूमिका निभा रही हैं, वहीं ऋचा उनकी पत्नी के किरदार में हैं। यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी।
More Stories