फीस वृद्धि पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति का पत्र- बेवज़ह बातों को बढ़ाया जा रहा है

गाँव कनेक्शन | Sep 22, 2022, 14:00 IST
पिछले 17 दिनों से इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र एक दूसरे के सामने हैं, ऐसे में विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने पत्र लिखकर बताया है कि क्यों फीस बढ़ाई गई है।
#allahabad university
फीस वृद्धि की विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र पिछले 17 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, कई छात्रों ने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया है। छात्र और विश्वविद्यालय प्रशासन एक दूसरे के सामने आ गए हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने लेटर लिखकर बताया है कि क्यों फीस बढ़ाई गई है।

पिछले कई दशकों से प्रति छात्र प्रति वर्ष फीस 975/- रुपये थी अगर आप इसे 12 महीनों में बांटते हैं तो यह 81/- रुपये प्रति माह हो जाती है।


"अब इलाहाबाद विश्वविद्यालय फीस को बढ़ाकर 4151/- रुपए प्रति वर्ष कर दिया गया है। यदि इसे 12 महीनों में बांटा जाए है तो यह 333/- रुपए प्रति माह हो जाता है। प्रक्रिया कई स्तरों पर विचार-विमर्श और निर्णय लेने की वित्त समिति, शैक्षणिक परिषद और कार्यकारी परिषद एक कठिन प्रक्रिया से गुजरी है। "


जो अभी अफवाह फैलायी जा रही है कि 400 गुना वृद्धि हुई है जो सही नहीं है। 30-40 छात्र जो झूठ फैला रहे हैं, वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। छात्रों की शिकायत गलत है। एक तिल से एक पहाड़ बनाया जा रहा है और कुछ भी नहीं के बारे में बहुत कुछ है। शिक्षा का एक बड़ा केंद्र इसलिए नष्ट किया जा रहा है, क्योंकि कुछ गलत तत्व इस मुद्दे का बेवजह राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। छात्रों को गुमराह करने और गलत सूचना फैलाने का एक ठोस प्रयास है।


"उन सभी को खुद से जांचना होगा कि कौन से शिक्षण संस्थान 333 रुपये प्रति माह के कम फीस पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं। फीस केवल पिछले दशकों में हुई मंहगाई से निपटने के लिए बढ़ाई गई है, वह भी इसलिए क्योंकि अज्ञात कारणों से इसे हर साल देश में मंहगाई की दर के अनुसार नहीं बढ़ाया गया था।"


"मैं केवल सही तथ्यों को रिकॉर्ड में रखना चाहती हूं और अनुरोध करती हूं कि पहले का यह पश्चिम का ऑक्सफोर्ड अद्वितीय है, अब यह अपने अधिकांश विभागों में विश्व स्तर के संकाय में समृद्ध है, इसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और इसकी महिमा बनाए रखना जारी रखें। आने वाली पीढी को अच्छी शिक्षा हो, सभी गरीब और सभी अमीर आकर कक्षा में बैठें। जो इतने गरीब हैं और कोविड में अनाथ हैं, मैं अपनी बात कह रही हूं, विश्वविद्यालय उनकी पूरी फीस माफ कर देगा। जो कुछ भी होगा हैं"


एक साथ होने से विश्वविद्यालय को छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने में मदद मिलेगी।

Tags:
  • allahabad university
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.