यूपी का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए लोकभवन पहुंचे बीजेपी विधायकों का जोरदार स्वागत, देखिए तस्वीरें

Arvind shukkla | Mar 18, 2017, 16:29 IST

विधायक दल की बैठक के लिए तैयारियां पूरी। बीजेपी विधायकों के अलावा कई बीजेपी नेता भी होंगे शामिल। इसी हाल में चुना जाएगी नया सीएम। विधायक दल में नाम चुने के बाद इसी गाड़ी से जाएंगे यूपी के नए सीएम #UPCM नई सरकार के गठन के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री की फ्लीट का रिहर्सल किया। बीजेपी विधायक रोमी साहनी। माथे पर तिलक लगाकर हुआ बीजेपी विधायकों का स्वागत। बीजेपी कार्यकर्ता जोर-शोर से कर रहे हैं पारंपरिक रुर से स्वागत। एक सेल्फी हो जाए। BJP MLA @ Lokbhavan
Tags:
  • bjp
  • बीजेपी
  • बीजेपी विधायक
  • MLA
  • विधानसभा
  • upcm
  • लोकभवन
  • रोमी साहनी