भविष्य उनका है जो नवाचार रचेंगे : नेतन्याहू

vineet bajpai | Jan 18, 2018, 16:22 IST
narendra modi
मुंबई (भाषा)। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज कहा कि भारत और इस्राइल के बीच साझेदारी कमाल दिखा रही है। साथ ही उन्होंने दिग्गज कारोबारियों से नवोन्मेष पर ध्यान देने को कहा। नेतन्याहू ने ताज होटल में जलपान के दौरान भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज कारोबारियों से कहा कि भविष्य उनका है जो नवाचार रचेंगे।

दिन के अपने पहले कार्यक्रम के दौरान नेतन्याहू ने कहा, ''आज आपके और आपके इस्राइली समकक्षों के बीच मुलाकात का यह बेहद महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि भवष्यि नवाचार रचने वालों का है। हम इस्राइल में भवष्यि का नर्मिाण कर रहे हैं, आप भारत में भवष्यि का नर्मिाण कर रहे हैं। एक साथ हो कर आप वहां ज्यादा जल्दी पहुंचोगे और काफी आगे पहुंचोगे।''

उन्होंने कहा, ''नवोन्मेष अपने आप नहीं होता। कुछ होता भी है। लेकिन इसे विकसित किया जा सकता है, इसे बढ़ावा दिया जा सकता है। इसे हतोत्साहित भी किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार का और मेरी अपनी सरकार का काम आपको प्रतस्पिर्धात्मक लाभ तथा नवोन्मेष की क्षमता को अवसर देना है।''

नेतन्याहू ने कहा कि भारत और इस्राइल के बीच साझेदारी कमाल कर रही हैं। यह मेरे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच गहरे मित्रवत रिश्ते के पहले चरण पर है। जलपान के दौरान मौजूद उद्योगपतियों में अजय पीरामल, राहुल बजाज, आदि गोदरेज, हर्ष गोयनका, आनंद महिन्द्रा, दिलीप सांघवी, अशोक हिंदुजा, अतुल पुंज और चंदा कोचर शामिल हैं।

Tags:
  • narendra modi

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.