गुजरात: कोरोना की मार झेल रहे किसानों पर मौसम की दोहरी मार

गाँव कनेक्शन | May 01, 2020, 08:45 IST
#rain
लॉकडाउन की मार झेल रहे किसानों पर बारिश आफत बनकर बरसी है। गुजरात के सौराष्ट्र में किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। अमेरली, सुरेंद्र नगर, राजकोट, भावनगर, जूनागढ़ जैसे जिलों में तेज बारिश हुई।

अमरेली समेत कई जिलों में आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है, बारिश के साथ आयी आंधी में कई पेड़ भी गिर गए। भारत के कई राज्यों में प्री-मॉनसून सीजन में अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के अनुसार 29 मई तक देश में प्री मॉनसून में 26 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। मार्च और अप्रैल के बाद मई महीने की शुरुआत बारिश से हुई है, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। मार्च में बारिश से सब्जियों और गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ तो अप्रैल में गेहूं कटाई प्रभावित हुई। तेज आंधी के चलते कई जगह फसलों को नुकसान हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मई महीने में देश के अलग-अलग पॉकेट में बारिश का दौर 10 मई तक जारी रह सकता है।

Tags:
  • rain
  • gujarat
  • video
  • total lockdown

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.