नीलेश मिसरा की आवाज़ में डीडी ने रिलीज किया टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रोमो

गाँव कनेक्शन | Jun 04, 2024, 08:18 IST
टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रोमो शायद आपने भी देखा होगा, गाँव के मैदान, गली-मोहल्ले से लेकर स्टेडियम की झलक दिखाई दे रही है, इसमें आवाज़ दी है आपके पसंदीदा स्टोरीटेलर नीलेश मिसरा ने।
#cricket
भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप किसी उत्सव से कम नहीं होता है, एक बार फिर टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का उत्सव शुरु हो गया है। घरों से लेकर गली-मोहल्लों और गाँव की चौपाल तक इन दिनों बस इसी की धूम है; लेकिन क्या आपको पता है इस बार टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रोमो गाँव कनेक्शन और स्लो ने तैयार किया है।

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रोमो शायद आपने भी देखा होगा, गाँव के मैदान, गली-मोहल्ले से लेकर स्टेडियम की झलक दिखाई दे रही है, इसमें आवाज़ दी है आपके पसंदीदा स्टोरीटेलर नीलेश मिसरा ने।

नई दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रोमो लॉन्च किया गया, इस मौके पर नीलेश मिसरा के साथ ही सूचना सचिव संजय जाजू, प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत कुमार सहगल, सीईओ गौरव द्विवेदी और दूरदर्शन की महानिदेशक कंचन प्रसाद भी मौजूद थीं।

प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत कुमार सहगल ने कहा, "हमारी कोशिश है कि जो दुनिया भर में खेल हो रहे हैं, उन्हें हम गाँव-गाँव तक दिखाएँ; इसी दिशा में काम कर रहे हैं।"

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 से 29 जून 2024 तक खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप के मुकाबले 9 मैदानों पर हो रहे हैं।

इस दौरान नीलेश मिसरा ने कहा, "मैं गाँव के हिंदुस्तान से जुड़ा हूँ और हमेशा से कोशिश रहती है कि कहानियों को रोचक तरीकों से आप तक ला पाएँ।"

Tags:
  • cricket

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.