लखीमपुर खीरी: धरती से निकल रही आग और धुंआ, लोगों में दहशत

गाँव कनेक्शन | Jun 15, 2019, 13:50 IST

लखीमपुर खीरी/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में जमीन से आग और धुंआ निकलने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। साथ ही लोग दूर-दूर से इसे देखने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने भी इलाके का निरीक्षण किया है।

यह घटना जिले की मोहम्मदी तहसील से सटे मूड़ा निजाम के पास बेला पहाड़ा इलाके की है। पिछले तीन-चार दिनों से यहां करीब एक बीघे जमीन से आग और धुंआ निकल रहा है। इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है, लोग किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं।

Tags:
  • uttarprdesh