इलाहाबाद के चम्पतपुर गाँव को 30 साल बाद मिली लो वोल्टेज से निजात
गाँव कनेक्शन 20 May 2017 10:35 PM GMT

ओपी सिंह परिहार, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क
इलाहाबाद। जिले के हथिगहां ग्राम सभा क्षेत्र के चम्पतपुर गाँव में 30 वर्षों से बनी लो वोल्टेज की समस्या आखिरकार दूर हो गई है। ग्रामीणों के खुशी का उस वक्त ठिकाना न रहा जब उनके घरों के चारो तरफ उजाला फैली नज़र आई। गाँव के उमेश तिवारी ने बताया, “ इस गाँव में बिजली पहले भी आती थी, लेकिन उसके होने का कोई फायदा नहीं था। बिजली से चलने वाले कोई उपकरण काम नहीं करते थे। अनेकों बार इसकी शिकायतें की गई, लेकिन अब जाकर इस समस्या से मुक्ति मिली है।”
ये भी पढ़ें: अब सरकार खरीदेगी सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
बिजली लाइन बिछाई गई
ग्रामवासियों ने कहा कि ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद चम्पतपुर को 25 केवी का ट्रांसफार्मर नसीब हुआ है। साथ ही विद्युत अभियन्ता ने गाँव के बिजली समस्या को दूर करने के लिए स्वीकृत साढ़े तीस लाख के बजट से चम्पतपुर गाँव में 10 पोल की एक नई लाइन बिछाकर 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगवाया।”
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories