रूस के बाजार में मिलेगी दशहरी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
रूस के बाजार में मिलेगी दशहरीgaoconnection

लखनऊ। अरब, अमेरिका और मिडिल-ईस्ट देशों के बाद अब रूस के बाजार में भी दशहरी मिलेगी। राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद ने मलिहाबादी दशहरी को भेजने की तैयारी की है। अपने स्वाद के लिए दुनिया में प्रसिद्ध मलिहाबादी दशहरी रूस के शहरों मास्को, सेंट पीर्ट्सबर्ग आदि शहरों की फल बाजार में रौनक बिखेरगी। 

इसके साथ ही नवाब ब्रांड के चौसा, लंगड़ा, लखनऊवां सफेदा, जौहरी सफेदा, हुस्नआरा समेत कई आमों को प्रदेश से बाहर भेजा जाएगा। 

दशहरी के निर्यात के बारे में उत्तर प्रदेश राज्य मंडी परिषद के निदेशक डॉ. अनूप कुमार यादव ने बताया, “ इस बार लखनऊ और सहारनपुर मैंगो पैक हाउस से नवाब ब्रांड आम भेजने की तैयारी है। निर्यातों से इस बारे में बातचीत हो चुकी है। पैक हाउस में भी आम के निर्यात की तैयारियां तेज कर दी गई है। उम्मीद है कि इस बार पैदावार अच्छी आने से आम का निर्यात भी काफी बढ़ेगा।” 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.