सांसद आदर्श ग्राम योजना में नहीं हो रहा विकास

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सांसद आदर्श ग्राम योजना में नहीं हो रहा विकासगाँव कनेक्शन

इलाहाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार बनते ही देश के ग्रामीण छेत्र के विकास के लिए सांसद आदर्श ग्राम योजना बनाई थी, जिसके तहत हर सांसद अपने छेत्र के एक गाँव को गोद लेकर गाँव के विकास में सहयोग करेगा। सांसद आदर्श ग्राम योजना को शुरू हुए करीब डेढ़ साल बीत चुके हैं पर फूलपुर सांसद केशव प्रसाद मौर्या द्वारा गोद लिए गाँव जैतवार डीह की हालत आज भी वैसी ही है, जैसे पहले थी। इस योजन के बाद अगर गाँव में कुछ बदला है तो वो है सिर्फ 28 नई सोलर लाइट जो गाँव की बदहाल सड़कों पर लगाईं गई हैं।

इलाहाबाद जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सोराओं ब्लॉक का गाँव जैतवार डीह भगवान शंकर के मंदिर के लिए पूरे छेत्र में जाना जाता है, यहां पर मलिमास महीने में लगने वाले मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं, इसी कारण फूलपुर सांसद केशव प्रसाद मौर्या ने इस गाँव को गोद लिया पर गोद लेने के बाद गाँव की हालत में कोई सुधर नहीं कर सके। जिस मंदिर के लिए जैतवार डीह जाना जाता है उसी मंदिर के समीप खुली नालियां बह रही हैं, तरह-तरह की गंदगी फैली हुई है, सड़क टूटी पड़ी है।

गाँव में कई कुम्हारों की दुकाने हैं और उन में से ही एक दुकान जोखू लाल (65 वर्ष) की है। वो बताते हैं, ''जब हमारे गाँव को आदर्श ग्राम चुना गया तो बड़ी खुशी हुई थी हम लोगों को। डेढ़ वर्ष का समय बीत गया है, अब तक सिर्फ गाँव में सोलर लाइट ही लगी हैं। गाँव में पानी की समस्या है पर इसके लिए कोई कदम नहीं उठया गया है, यहां की सड़कों की हालत भी बहुत खऱाब है पर कोई काम नहीं हो रहा है। आदर्श ग्राम योजना सिर्फ नाम की ही योजना है।’’

जैतवार निवासी सूरज (45 वर्ष) बताते हैं, ''गाँव में पक्की सड़क तो बनी हुई है पर उसकी हालत बहुत खऱाब है। सड़क पर कई गड्ढे हैं और उसी सड़क पर नालियां भी खुली बह रही हैं। गाँव में सिर्फ चार से छह घंटे के लिए बिजली आती है। ऐसे में ज्यदातर किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए अन्य संसाधनो का प्रयोग करना पड़ता है।’’

गाँव के पूर्व प्रधान लाल जी यादव ने कहा, ''गाँव में कोई विकास नहीं हुआ है बस कई तरह की मीटिंग और सर्वे हुए हैं जिनका आज तक कोई निर्णय नहीं आया है। हमारे गाँव में पानी की बहुत समस्या है, जब मैं प्रधान था तो पानी की टंकी के लिए जमीन मांगी गयी थी जो हमने देदी थी पर आज भी गाँव में पानी की टंकी नहीं है साथ ही गाँव में आगनबाड़ी केंद्र के लिए भी जमीन दी गई है पर उसका भी निर्माण अभी नहीं हुआ है।’’

लाल जी आगे बताते हैं, ''गाँव में सिर्फ 28 सोलर लाइट लगी हैं। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अब तक और 12 सोलर लाइट मैंने लगवाई है।’’

सांसद आदर्श ग्राम योजना सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, लेकिन सिर्फ योजनाएं बनाने भर से काम नहीं होगा उन्हें जमीनी स्तर पर कैसे लाया जाए ये सबसे बड़ी चुनौती होती है।

रिपोर्टर - आकाश द्विवेदी

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.