साउथ ब्लॉक में लगी आग, पीएमओ, रक्षा और विदेश मंत्रालय के दफ्तर सुरक्षित
गाँव कनेक्शन 20 March 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। साउथ ब्लॉक के कमरे में आज आग लग गयी। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है। साउथ ब्लॉक के परिसर में प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्षा और विदेश मंत्रालय के कार्यालय हैं।
पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आज शाम करीब 5:55 बजे साउथ ब्लॉक के गेट नंबर-8 के पास उपरी भूतल में बने कमरा नंबर-31 में आग लगने की सूचना मिली। आग की सूचना मिलने के बाद 11 अग्निशमन कर्मी घटनास्थल रवाना हुए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस कमरे में आग लगी है विदेश मंत्रालय उस कमरे का इस्तेमाल कांफ्रेंस के लिए करता है।
उन्होंने कहा कि आग को बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को करीब 20 मिनट का वक्त लगा। उन्होंने बताया कि आग लगने के समय कुछ अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि परिसर को खाली करा लिया गया है और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अंदेशा है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।
More Stories