सैन्य दिवस पर शहीदों को किया नमन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सैन्य दिवस पर शहीदों को किया नमनगाँव कनेक्शन

मेरठ सेना दिवस के अवसर पर देश की 62 छावनियो में से एक महत्वपूर्ण मेरठ छावनी के वार मेमोरियल पाइन पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां सैन्य कर्मियों ने वर्ष 1949 से अब तक के शहीदों को सलामी दी इस अवसर पर मेरठ मंडल के पूर्व सैन्य अधिकारिओं सहित सभी रैंको के ऑफिसर व सैन्यकर्मी  उपस्थित रहें। 

मेरठ कैंट क्षेत्र के स्टेशन रोड स्तिथ पाईन वार मेमोरियल पार्क में वर्ष 1949 में ब्रिटिश हकूमत के अंतिम कमांडर सर फ्रान्सिस ब्रुचर से आज़ाद हिंदुस्तान सेना के फिल्ड मार्शल जनरल के. एम. करियप्पा ने चार्ज लिया था मेरठ स्टेशन रोड स्तिथ पाईन वार मेमोरियल में शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी इस अवसर पर मेरठ क्षेत्र के पूर्व सैन्य अधिकारिओं की मौजूदगी में सब का मनोबल बढ़ाया उपस्तिथ पूर्व वा मौजूदा सैन्य अधिकारिओं व जवानो ने शहीदो को तो नमन किया साथ ही उन की कुर्बानी व्यर्थ ना जाने देने की सौगंध भी ली। 

  

 

रिपोर्टिंग - सुनील तनेजा 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.