क्या कभी आपने सोचा है कि पंखे की जली हुई मोटर की तारों में कहीं एक पेड़ छिपा है? लेकिन गुरप्रीत सिंह की पारखी नजर ने वह खूबसूरत पेड़ न केवल देख लिया बल्कि वह उसे हम सभी को बनाना सिखा भी रहे हैं। विडियो के आखिर में गुरप्रीत ने संदेश भी दिया है कि बेहतर हो हम असली पेड़ लगाने की कोशिश करें। इस मूल्यवान संदेश के साथ देखिए ‘कबाड़ से कलाकारी’ की अगली कड़ी:
तांबे के तारों से पेड़ बनाने के लिए ये चीजें बटोर लीजिए:
करीब 17-18 इंच लंबा तांबे का तार, लाइनिंग वाले ग्लब्स या दस्ताने, कटर या प्लायर, 2×2 की पीओपी टाइल, पत्थर, चिपकाने के लिए गोंद या एरलडाइट। तांबे का तार और पीओपी टाइल हार्डवेयर की दुकान से खरीद सकते हैं।