अक्सर घर या बगीचे में लगे पेड़ों की सूखी टहनियां टूट-टूट कर गिरती रहती हैं और कूड़ा बढ़ाती रहती हैं। पर अगर आप चाहें तो इस कूड़े से आप कुछ काम की और कुछ ऐसी चीज बना सकती हैं जिसे देखकर सब आपकी क्रिएटिविटी की तारीफ जरूर करेंगे। इस बार भी बहुत ज्यादा समय और मेहनत नहीं लगेगी। हां, काम करते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान जरूर रखें, आरी का इस्तेमाल करते समय ग्लब्स वगैरह पहनें।
जरूरी सामग्री:
आपको थोड़ा सा लचीले तार की जरूरत होगी, तीन से साढ़े तीन फुट की लकड़ियां, आरी, गोंद, लकड़ी की बेकार पेटी का टुकड़ा, रेगमाल, प्राइमर, कुछ पत्थर
बनाने की विधि इस वीडियो में देखें:
यह भी देखें: कॉफी की शीशियों संग कैंडल लाइट डिनर करना पसंद करेंगे आप
यह भी देखें: कबाड़ में मत बेचिए अर्थिंग वाला तार और पुराने बर्तन, इनसे सजेगा घर का कोना
यह भी देखें: इस तरह पेड़ के खोखले तने में एक बार फिर खिलेंगे फूल