पेड़ के खोखले तने किसी काम के नहीं होते। उनसे कुछ बनाया नहीं जा सकता। जलावन के अलावा उनका कोई खास इस्तेमाल नहीं है। लेकिन पारखी नजर रखने वाले हमारे गुरप्रीत सिंह को उसमें घर की शोभा बढ़ाने वाली एक चीज दिख रही थी। पढ़िए खुद उन्हीं के शब्दों में:
‘ऑफिस के रास्ते में लकड़ी का एक टाल पड़ता था। रोज़ आते-जाते वहां पड़े छोटे-बड़े पेड़ों के तनों पर नज़र पड़ती, तो मन मचल सा जाता। जब ज़्यादा मन ललचाया, तो एक रोज़ रुक ही गया वहां। खोखले पड़े तने के बारे में पूछा तो टाल वाला बोला, “सरदार जी ये लकड़ी तो किसी काम की नहीं है, सारी खोखली है, जलाने के लिये ले जाते हैं लोग। आपको चाहिए तो ले जाओ जलावन वाली लकड़ी के भाव… सात रुपए किलो।” अब अन्धा क्या चाहे दो आंखें और अपने को तो एक भी चलती। झट से बोल दिया, “कर दो 4-5 फ़ुट का पीस।” बन्दा नेक था, मेरी ज़रूरत के मुताबिक 6-6 इंच के पीस भी कर दिए। इस वीकेएंड प्रोजेक्ट में इनका यह हाल हो गया।’
गुलदान स्टैंड बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत पड़ेगी:
पेड़ का खोखला तना जो किसी भी लकड़ी की टाल पर मिल जाएगा, इसके दो से छह इंच चौड़ाई तक के टुकड़े कटवा सकते हैं, ड्रिलर, रेगमाल, पेंट या वार्निश, दीमक से बचाने वाली दवा, बाइंडिंग वाला तार, इत्र की पुरानी बोतल या पुराना गुलदस्ता, मनीप्लांट जैसा कोई पौधा, पानी
यह भी देखें: मोटर की जली हुई वायरिंग में छिपा है एक पेड़
बनाने की विधि बहुत आसान है, यह विडियो देखें:
अब कुछ फोटो: