घर में पड़े पुराने बर्तनों को या तो हम किसी संदूक में बंद करके भूल जाते हैं या फिर उन्हें सिरदर्द समझकर नए बर्तनों से बदलने की जुगत में रहते हैं। वैसे सेहत के लिहाज से पीतल या कांसे के ये बर्तन एल्युमिनियम के बर्तनों से कहीं बेहतर हैं, पर फिर भी अगर इन्हें इस्तेमाल नहीं करना है तो इन्हें औने-पौने में बेचने की बजाय इनसे खूबसूरत फूलदान बनाए जा सकते हैं बस आपको तांबे के पुराने तारों की और जरूरत होगी। तरीका एकदम सिंपल है देखिए यह वीडियो: