Gaon Connection Logo

कबाड़ में मत बेचिए अर्थिंग वाला तार और पुराने बर्तन, इनसे सजेगा घर का कोना

गुरप्रीत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं और उनका शौक है बेकार लगने वाली चीजों को खूबसूरत और उपयोगी चीजों में बदलना। अपने कॉलम 'कबाड़ से कलाकारी' में इस बार गुरप्रीत हमें सिखा रहे हैं कि कैसे बेकार पड़े तांबे के तार और पुराने बर्तनों से घर की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।
#कबाड़

घर में पड़े पुराने बर्तनों को या तो हम किसी संदूक में बंद करके भूल जाते हैं या फिर उन्हें सिरदर्द समझकर नए बर्तनों से बदलने की जुगत में रहते हैं। वैसे सेहत के लिहाज से पीतल या कांसे के ये बर्तन एल्युमिनियम के बर्तनों से कहीं बेहतर हैं, पर फिर भी अगर इन्हें इस्तेमाल नहीं करना है तो इन्हें औने-पौने में बेचने की बजाय इनसे खूबसूरत फूलदान बनाए जा सकते हैं बस आपको तांबे के पुराने तारों की और जरूरत होगी। तरीका एकदम सिंपल है देखिए यह वीडियो: 

इसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी अर्थिंग वाले तांबे के तार की जिससे स्टैंड बनेगा

घर में पड़े सभी पुराने बर्तन खोज लीजिए, इन्हीं के हिसाब से आपको स्टैँड बनाना है

तारों को मोड़कर स्टैंड बनाना है जरूरत पड़े तो वैल्डिंग करा लीजिए

स्टैंड के ऊपर बर्तन रखकर उसका संतुलन चेक कीजिए

पुराने बर्तनों को ब्रासो या रेगमाल से घिसकर चमका लीजिए

 

फूलदान में पौधे लगा सकते हैं या पानी भरकर उसमें फूल और मोमबत्तियां सजा सकते हैं

 

More Posts