Gaon Connection Logo

हर्बल ज्ञान के प्रसार में मदद करे सरकार

India

रासायनिक और संश्लेषित दवाओं के आगमन के बाद एक हद तक हर्बल दवाओं और पारंपरिक ज्ञान आधारित नुस्खों के प्रचलन पर खासा प्रभाव पड़ा है लेकिन अब लोगों को महंगी रसायन आधारित संश्लेषित दवाओं के दुष्परिणामों, साइड इफेक्ट्स और रासायनिक प्रदूषण जैसे मुद्दों की समझ भी आने लगी है।

हर्बल दवाओं और पारंपरिक हर्बल ज्ञान पर आधारित नुस्खों के फायदों की समझ वापस आने लगी है और इन दवाओं की खासियत भी यह है कि सस्ती और आसानी से उपलब्ध इन दवाओं को कोई भी अपना सकता है। पेड़-पौधों की सहायता से तमाम रोगों का निवारण और उनकी जानकारी अनंतकाल से आदिवासियों के जीवन का हिस्सा है। 

पौधों के तमाम अंग जैसे तना, जड़, पत्तियां, छाल, बीज, फूल, फल आदि अनेक तरह के रोगों के निवारण के लिए आदिवासियों द्वारा उपयोग में लाए जाते हैं। लोग इस तरह की दवाओं को अब “नेचुरल मेडिसिन्स” के तौर पर देखते हैं। अब अपनी बेहतर सेहत के लिए लोग ताजी हरी जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल कर रहें है, तो कुछ लोग इन जड़ी-बूटियों को संशोधित करते कैप्सूल और टेबलेट्स के रूप में बाजार में ला रहे हैं।

पारंपरिक हर्बल ज्ञान नयी दवाओं की खोज के लिए एक प्रमुख स्रोत रहा है लेकिन 20वीं शताब्दी में आण्विक जीव विज्ञान और औषधि विज्ञान के कदम रखने के बाद लोक-परंपरागत ज्ञान को पीछे धकेल दिया गया लेकिन वो दौर भी जल्द आ गया जब आधुनिक विज्ञान को पारंपरिक हर्बल ज्ञान की मदद मिली और कई उत्पाद बाजार में आने लगे। आधुनिक विज्ञान की सहायता से एक दवा को बाजार में लाने के लिए जहां 10 से 15 साल और लाखों की मोटी रकम लग जाती है, वहीं यदि पारंपरिक हर्बल ज्ञान को एक “शार्ट-कट टूल” की तरह समझा जाए और इस पर आधारित फॉर्मूलों पर शोध हो तो काफी सारा समय और खर्चा बचाया जा सकता है।

आधुनिक विज्ञान “क्लीनिकल एक्सपेरिमेंट्स” पर भरोसा करता है जबकि पारंपरिक हर्बल ज्ञान “क्लीनिकल एक्सपीरियन्स” पर आधारित है। इन दोनों का संगम मेडिकल साइंस को नए आयाम तक ले जा सकता है। आदिवासियों के परंपरागत हर्बल ज्ञान को विज्ञान के नज़रिए से परखकर हमने टेरांटा (ताकत और रोगप्रतिरोधकता बढ़ाने), डायबिनॉर्म (शुगर मैनेजमेंट), नेमिया (रक्तल्पता), स्टोनोफ (पथरी के लिए) दूधनहर (गाय भैंसों में दूध बढ़ाने के लिए) जैसे उत्पाद भी तैयार किए हैं। यह प्रयास पूरे औषधि विज्ञान जगत को एक नयी दिशा देने में सक्षम दिखाई देता है। पारंपरिक हर्बल जानकारियों को आज भी समाज के एक बड़े तबके द्वारा दकियानूसी विचारों के साथ सोचा और समझा जाता है। इस पर भरोसे की मुहर ठीक तरह से लगी नहीं हैं, आधुनिक विज्ञान जब पारंपरिक ज्ञान आधारित उत्पादों पर अपनी मुहर लगाता है तो स्वाभाविक है कि लोग इस पर भरोसा करते हैं।

ये उत्पाद ऐसे उदाहरण है जो ना सिर्फ आदिवासियों बल्कि तमाम आदिवासी लोगों की अर्थव्यवस्था और हम सब की बेहतर सेहत के लिए एक मील का पत्थर साबित हुए हैं। अब आवश्यकता है कि देश की तमाम बड़ी रिसर्च एजेन्सियां आदिवासियों के पारंपरिक हर्बल ज्ञान को वैज्ञानिक तरीको से संकलित करे, इसे प्रमाणित करे और उत्पाद के तौर पर बाजार में लाए ताकि आम जनों तक सस्ते और सुलभ उत्पाद पहुंच सकें।

पारंपरिक ज्ञान को पीछे धकेलने वाले नियमों और कानूनों पर सरकार को चिंतन करना चाहिए, गरीब हर्बल जानकारों को आर्थिक मदद के अलावा ऐसे प्रयास किए जाएं जिनसे इनके ज्ञान को सम्मान भी मिले। हर्बल जानकारों के खानदान से युवाओं और बच्चों को इस ओर आकर्षित करने के लिए सकारात्मक प्रयास जरूरी हैं और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें अच्छी शिक्षा, औषधीय पौधों से संबंधित आधुनिक तकनीक और शोधों से अवगत कराया जाए।

(लेखक हर्बल जानकार हैं ये उनके निजी विचार है।)

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...