Gaon Connection Logo

बजट में राजनीति की जगह राष्ट्रनीति होनी चाहिए 

finance minister

अब पहले की तरह आम बजट सरकार की आर्थिक दिशा बताने वाला दस्तावेज नहीं रहा। नोटबंदी और जीएसटी के बारे में ज्यादा कुछ नया कहने को है नहीं। सरकारें बदलने के साथ ही बजट की राजनीति बदलती है परन्तु कोई आर्थिक राष्ट्रनीति नहीं बन पाई है। अब अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के बजाय अल्पसंख्यक सशक्तीकरण होगा यह कोई अर्थनीति नहीं है। यह वैसा ही है जैसे देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है। जब तब अलग से अल्पसंख्यकों का सशक्तीकरण होगा तब तक इसे तुष्टीकरण ही कहा जाएगा।

जवाहर लाल नेहरू के जमाने में हमारी सरकार न तो अमेरिका की पूंजीवादी ढांचा पर चलती थी और न सोवियत रूस के समाजवादी व्यवस्था पर। तब बजट भी न इधर का था और न उधर का। आयकर सीमा 90 प्रतिशत से भी अधिक थी, जिससे कर चोरी और काले धन का जन्म हुआ। मौजूदा कर प्रणाली में एक वकील, इंजीनियर, डाक्टर, सोने-चांदी का व्यापारी, पुलिस अधिकारी, एमपी, एमएलए या मंत्री करोड़ों रुपए की आमदनी खेती से दिखाते हैं और किसान आत्महत्या करता है इसमें कुछ तो गड़बड़ है।

ये भी पढ़ें- फूड प्रोसेसिंस सेक्टर को इस बजट से हैं कई उम्मीदें, जानें बजट में क्या चाहते हैं एक्सपोटर्स

इसी प्रकार की व्यवस्था डेरी, पोल्ट्री, हार्टीकल्चर और मछली पालन में है। इन व्यवसायों में भी धनी लोगों का लाभ है। बिहार प्रदेश के नेता लालू यादव ने बहुत पहले अपनी करोड़ों रुपए की आय को 40 गायों से हुई आमदनी बताया था। हरियाणा और हिमाचल के नेताओं ने अपनी अथाह सम्पदा को बगीचों की आमदनी बताकर टैक्स बचाया है। पैसा तो पैसा होता है चाहे नौकरी से आए अथवा व्यापार से या फिर खेती से। ना जाने किन कारणों से हमारे राजनेता कर-निर्धारण में भी सेकुलर यानी एक समान कानून नहीं लाना चाहते ।

बिहार प्रदेश के नेता लालू यादव ने बहुत पहले अपनी करोड़ों रुपए की आय को 40 गायों से हुई आमदनी बताया था। हरियाणा और हिमाचल के नेताओं ने अपनी अथाह सम्पदा को बगीचों की आमदनी बताकर टैक्स बचाया है।

ये भी पढ़ें- बजट 2018 में विशेषज्ञों की उम्मीदें मिल सकता हैं आय कर में छूट का तोहफा 

यह ठीक है कि खेती और अन्य व्यवसायों की आमदनी पर टैक्स लगाने में कुछ प्रशासनिक कठिनाइयां होंगी जैसे आय-व्यय का आकलन और अनिश्चित मौसम के प्रभाव। यह कठिनाई तो दुकानदारों और अन्य व्यापारियों पर भी लागू हो सकती है परन्तु उनके मामले में टैक्स गणना के तरीके निकाले गए हैं। यह काम सरल हो सकता है यदि खेती आदि पर टैक्स वसूली की व्यवस्था प्रान्तों में आयकर विभाग बनाकर उनके हाथ में दे दी जाए, जिससे प्रान्तों को उनके विकास के लिए धन उपलब्ध होता रहेगा। आज वोट बैंक के जमाने में बजट में राजनीति तो हो रही है परन्तु बजट की राष्ट्रनीति नहीं है।

ये भी पढ़ें- बजट 2018 : जेटली की पोटली से रियल एस्टेट को तोहफे की उम्मीदें 

धन का आवंटन करते समय यदि उद्योग, खेती, शहर-गांव के हिसाब से बजट में आवंटन हो तो विकास को सेकुलर और वैज्ञानिक आधार मिल सकता है। विविध कामों के लिए धन का आवंटन करते समय यदि इस बात पर विचार हो कि किसानों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सके, किसानों को समय पर खाद, पानी, बिजली उचित दामों पर मिलती रहे, रोजगार के अवसर मिलें और उनके घर से सही दाम पर पैदावार उठा ली जाए तो किसानों के बैंक कर्जें माफ करने, उन्हें मुफ्त में बिजली देने, उनको खैरात बांटने की आवश्यकता नहीं होगी। हालत यह है कि शिक्षा में एकरूपता लाने के अदालती फैसले भी हमारी सरकारें लागू नहीं करवा पातीं और उस पर पांच प्रतिशत के करीब ही व्यय होता है ।

1 फरवरी को पेश होगा आम बजट।

ये भी पढ़ें- बजट 2018: किसानों ने कहा मिले बाजार व सही दाम ताकि सड़क पर न फेंकना पड़े फसल उत्पाद 

इसी प्रकार रेल बजट में रेलगाड़ी में बैठने के लिए देश की 70 प्रतिशत आबादी के लिए जगह की चिन्ता पहले होनी चाहिए। आपातकाल के बाद जनता पार्टी की सरकार में वर्ष 1977 में देश के रेलमंत्री प्रोफेसर मधु दंडवते हुए थे उन्होंने अपने समय में राष्ट्रनीति के तहत जितनी नई गाड़ियां चलवाईं सब जनता गाड़ियां थीं। उनके बाद के रेल मंत्रियों ने यह नीति छोड़ दी और अमीरों की सेवा में लग गए। बजट प्रावधान ऐसे हों कि उसमें आर्थिक योगदान तो यथाशक्ति हो परन्तु देश के धन का उपयोग सब के लिए हो। जीएसटी लागू होने से कुछ समानता तो आएगी लेकिन उसके बाद भी बहुत असमानताएं और विसंगतियां दूर करने से बचेंगी।

ये भी पढ़ें- रेल बजट 2018 : यात्रियों की सुरक्षा-सुविधा बढ़ने की उम्मीद

संवाद से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बजट को सरकारी खजाना भरने की विधा न मानकर इसे देश की जरूरतों के हिसाब से आवश्यक पूंजी सृजन का साधन माना जाए। पिछले वर्षों में कर चोरी रोकने के कदम उठाए गए है लेकिन लोगों और संस्थाओं के पास सुप्तावस्था में पड़े धन को भी गतिमान करने की आवश्यकता है। करों के मामले में एक व्यवस्था है स्टैंडर्ड डिडक्शन की वह बन्द नहीं होनी चाहिए थी। अब तो बस इंतजार है वित्तमंत्री के प्रस्तावों का पिटारा खुलने का।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts