ये क्या हैप्पी विमेंस डे-फे लगा रखा है?

#Neelesh Misra

ये क्या हैप्पी विमेंस डे-फे लगा रखा है?

मर्दों को मनाही है विमेंस डे की बधाई देने की

जब तक मेरी कुछ शर्तें न पूरी हो जाएँ

जब तक माँ भी पूरे परिवार के साथ खाना न खाए

जब तक हिंदुस्तान के सारे पापा और भाई

खाने के बाद अपने बर्तन खुद चौके में रखना न सीख जाएँ

गुस्सा निकलने का तरीका माँ-बहन की गालियाँ न हों

बस में कुहनियाँ उस कॉलेज की लड़की को छूने को बेताब न हों

जब शौहर बीवियों से बात करने की तमीज सीख जाएँ

जब गाने मशहूर करने के लिए

औरतों को पानी के नीचे नाचना न पड़े

तब कर लेना विमेंस डे

ये क्या हैप्पी विमेंस डे-फे लगा रखा है?

                                नीलेश मिसरा

महिलाओं, अब से हम पुरुष दिवस मनाएंगे

Recent Posts



More Posts

popular Posts