सभी ग्रामों में अलाव जलवाए जाएं: जिलाधिकारी
गाँव कनेक्शन 24 Jan 2016 5:30 AM GMT

हरदोई। जिलाधिकारी रमेश मिश्र ने अपर जिलाधिकारी तथा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि शीत लहरी को ध्यान में रखते हुए सभी गाँवों में अलावों को जलवाया जाए।
उन्होने कहा है कि मुख्य सड़कों के किनारे पर वन निगम द्वारा काटे गये वृक्षों के बाद बची हुयी जड़ को निकलवाकर उसका प्रयोग अलाव को जलाने में किया जाये। सभी ग्राम प्रधान भी अपने संसाधनों से अलाव जलवाने के कार्य को अपनी ग्राम सभा में करा सकते हैं।
उन्होने जिला वन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित कर दिया जाये तथा वन निगम द्वारा काटे जा रहे बृक्षों की टहनियों को वहीं पर गॉंव में प्रत्येक दशा में निःशुल्क छोड़ दिया जाये ताकि गांव के लोग उनका उपयोग कर सके।
Next Story
More Stories