सभी मोर्चों पर विफल रही राजग सरकार: राज बब्बर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सभी मोर्चों पर विफल रही राजग सरकार: राज बब्बरgaonconnection

भोपाल (भाषा)। कांग्रेस नेता राज बब्बर ने दो साल पूरे करने वाली नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए उसे सभी मोर्चों पर विफल बताया। उन्होंने कहा कि मोदी लोगों को यह एहसास दिलाने के लिए तमाशा कर रहे हैं कि उनके शासन में देश तेजी से बदल रहा है।

राज बब्बर ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है, लेकिन आज रात दिल्ली में तमाशा करके वह लोगों को यह जताने का प्रयास कर रहे हैं कि उनके कार्यकाल में देश में बडे बदलाव हुये हैं, आप इस पर विश्वास करें चाहे न करें करें।''      

बब्बर ने आरोप लगाया, ‘‘केंद्र सरकार विज्ञापनों के जरिये यह दिखाने का प्रयास कर रही है कि देश आगे बढ़ रहा है और सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है।'' बब्बर ने कहा कि मोदी के कार्यकाल के दौरान पिछले दो साल में देश का बुवाई का रकबा 125 लाख हेक्टेयर से घटकर 120 लाख हेक्टेयर रह गया। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी ने किसानों को चांद देने का वादा किया था, लेकिन लातूर के एक किसान ने केवल एक रुपए के मामूली मुनाफे पर अपना 10 टन प्याज बेचा है। मोदी जी कैसे अगले पांच साल में किसानों की आय दोगुनी करेंगे?''      

राजग सरकार ने सत्ता में आने से पहले दो करोड़ रोजगार सृजित करने का दावा किया था। उन्होंने कहा कि मोदी जी के दावे के उलट बड़े औद्योगिक घरानों ने पिछले दो साल के दौरान 20,000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी। उन्होंने बताया कि श्रम मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राजग सरकार ने सत्ता में आने के बाद से अभी तक रोजगार के मात्र 1.34 लाख अवसर ही सृजित किये हैं। राजग के कार्यकाल के दौरान भारतीय औद्योगिक घरानों ने विदेशों में 14 अरब डालर का निवेश किया है। इससे पता चलता है कि निवेशकों का सरकार की ‘मेक इन इंडिया' योजना से भरोसा उठ गया है और इसलिए वह देश से बाहर निवेश कर रहे हैं। बब्बर ने आरोप लगाया कि पिछले दो साल के दौरान भारत की विदेश नीति खास तौर से पाकिस्तान और चीन की तरफ हमारी विदेश नीति डगमगाई है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.