सड़कों पर हुए गड्ढे, राहगीरों के लिए बने मुसीबत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सड़कों पर हुए गड्ढे, राहगीरों के लिए बने मुसीबतgaonconnection

छेदा (बाराबंकी)। जिले में छेदा बाजार से सूरतगंज ब्लॉक मुख्यालय तक करीब 10 किलोमीटर की मुख्य सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। टांडपुर गाँव के पास सुमली नदी के पुल के दोनों तरफ हालत ज्यादा खराब हैं। यहां सड़क पर गहरे गड्ढ़े हो गए हैं।

बाराबंकी जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर उत्तर दिशा में सूरतगंज ब्लॉक के टांडपुर निवासी अभयराज सिंह (33 वर्ष) बताते हैं, “कहीं-कहीं पूरी सड़क कट गई हैं, नीचे गहरी खाई है। ऱोजाना इस पर सैकड़ों वाहन निकलते हैं, कभी कोई हादसा हो सकता है।”

सड़क किनारे खड़े शिक्षक कौशल किशोर बताते हैं, “अगर तुरंत पक्की सड़क नहीं बन सकती तो सरकार को चाहिए कम से कम यहां मिट्टी ही डलवा दे। ये शहर तो है नहीं कि स्ट्रीट लाइटें लगी हो तो गड्ढ़े दिख जाएं इसलिए इनकी मरम्मत होनी बहुत जरूरी है।” छेदा-सूरतगंज मार्ग की तरह सीतापुर जिले में रामपुरमथुरा से तहसील फतेहपुर को जोड़ने वाली सड़क भी जगह-जगह से कट गई है।

रिपोर्टर - वीरेंद्र शुक्ला

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.