आज का हर्बल नुस्खा: डायबिटीज़ नियंत्रण के लिए इसे आज़माएं

India

अधकच्ची फराशबीन की फलियों को खाने से शरीर की शर्करा काफी हद तक नियंत्रित हो सकती है। फराशबीन को कम तेल पर हल्का सेंककर, अधाकच्चा होने की स्थिती के बाद चबाया जाना चाहिए।

आधुनिक विज्ञान फराशबीन फलियों के रस से इंसुलिन नामक हार्मोन के स्राव होने का दावा करता है इसलिए इसे मधुमेह (शुगर) में उपयोगी माना जाता है। पातालकोट के हर्बल जानकार फराशबीन और पत्तागोभी के रस को मिलाकर सेवन करते है। इन आदिवासियों की मानी जाए तो ये मधुमेह को रोकने या हो जाने पर ठीक करने के लिए एक उत्तम उपाय है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts